bbmku exam: बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय कोरोना संक्रमण को लेकर पूरी तरह से सख्त हो गया है. विश्वविद्यालय की तरफ से यह आदेश जारी किया गया है कि कोई भी विद्यार्थी बिना वजह के विश्वविद्यालय नहीं आए अत्यधिक जरूरी होने पर ही नियमों का पालन करते हुए विश्वविद्यालय में प्रवेश करें.
विश्वविद्यालय ने बिना वजह आने पर रोक लगाई है. विश्वविद्यालय की तरफ से सभी कॉलेजों और विद्यार्थियों को आदेश जारी किया गया है जिसमें पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन मोड में ही करनी है कॉलेज विद्यार्थियों के पढ़ाई को ऑनलाइन करेंगे ही साथ में संभवत सभी परीक्षाएं ऑनलाइन मोड में ही ली जाएंगी.
विश्वविद्यालय और कॉलेजों में होने वाली आंतरिक परीक्षा को लेकर भी विश्वविद्यालय प्रबंधन की तरफ से स्थिति को स्पष्ट कर दिया गया है विश्वविद्यालय परीक्षा नियंत्रक डॉ सत्यजीत सिंह ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के फैलते दायरे को देखते हुए कॉलेज छात्र छात्राओं को ना बुलाए बहुत जरूरी हो तो आंतरिक परीक्षा भी ऑनलाइन मोड पर ही ली जाए. उन्होंने कहा कि जब तक स्थितियां सामान्य नहीं होती तब तक ऑनलाइन मोड पर ही सारी गतिविधियां संचालित की जाएंगी.