BBMKU: बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय ने तमाम अटकलों पर विराम लगा दिया है. जिस पर कहा जा रहा था कि यूजी और पीजी की फाइनल परीक्षा ऑनलाइन ली जाएगी. सोमवार को कुलपति की अध्यक्षता में हुई सिंडिकेट की बैठक में यह निर्णय लिया गया है.
Advertisement
Advertisement
विश्वविद्यालय ने तमाम अटकलों पर विराम लगाते हुए यह साफ कर दिया है कि यूजी और पीजी की फाइनल परीक्षा ऑफलाइन ली जाएंगी. सोमवार को कुलपति डॉ अंजनी कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में हुई सिंडिकेट की बैठक में इस पर मुहर लगाई गई है. सिंडिकेट की बैठक में यह तय हुआ कि कोरोना वायरस की लहर के सामान्य होने के बाद दोनों परीक्षाओं से संबंधित आदेश जारी कर दिए जाएंगे. बैठक में कहा गया की यूजी सेमेस्टर 1, सेमेस्टर 3 और पांच तथा पीजी सेमेस्टर 1 और 3 की परीक्षाओं को लेकर भी संभावनाएं तलाशने पर चर्चा हुई है.