BBMKU Dhanbad: बीबीएमकेयू के परीक्षा विभाग ने स्नातक सेमेस्टर 5 सत्र 2020 – 23 ओल्ड सेशन का परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि जारी कर दी है lछात्र 15 से 20 मार्च तक ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भर सकते हैंl
बाद में 500 विलंब शुल्क के साथ 21 से 23 मार्च तक इसकी अनुमति मिलेगी lइसआज से स्नातक व 17 से भरे पीजी सेमेस्टर वन का परीक्षा फॉर्म:में भी चूक गए तो 1000 विलंब शुल्क के साथ 24 और 25 मार्च को परीक्षा फॉर्म भरा जा सकेगा l
नियमित कोर्स के छात्रों को परीक्षा शुल्क के रूप में 650 जबकि बीबीए, बीसीए समेत दूसरे वोकेशनल कोर्स के परीक्षा शुल्क के रूप में 1550 जमा करने होंगे lपरीक्षा की संभावित तिथि 6 अप्रैल है lपीजी सेमेस्टर- वन सत्र 2020 – 24 ओल्ड सेशन के छात्र 17 से 20 मार्च तक ऑनलाइन माध्यम से परीक्षा फॉर्म भर सकेंगेl इसके बाद 500 विलंब शुल्क के साथ 21 से 23 मार्च तक और फिर 1000 विलंब शुल्क के साथ 24 और 25 मार्च तक फॉर्म भरने की अनुमति दी जाएगीl