Skip to content
[adsforwp id="24637"]

BBMKU Dhanbad: PG थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा तारीख हुई जारी, UG के परीक्षा केन्द्र में बदलाव

बीबीएमकेयू में 27 फरवरी से पीजी सेमेस्टर थ्री सत्र 21-23 की परीक्षाएं शुरू होंगी। बीबीएमकेयू परीक्षा विभाग ने परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है। धनबाद में आरएसपी कॉलेज झरिया, एसएसएलएनटी महिला कॉलेज व सभी विवि पीजी विभागों का सेंटर राजीव गांधी मेमोरियल टीचर्स ट्रेनिंग (आरजीएमटीटी) कॉलेज डिगवाडीह को बनाया गया है।

वहीं बोकारो में बीएस सिटी कॉलेज बोकारो का सेंटर बोकारो महिला कॉलेज बोकारो को बनाया गया है। पहली पाली सुबह 10 बजे से एक बजे तक तथा दूसरी पाली दोपहर दो बजे से पांच बजे तक होगी। परीक्षा 14 मार्च तक होगी। वहीं 16 मार्च से 23 मार्च तक संबंधित विभाग में प्रैक्टिकल की परीक्षा होगी। बताते चलें कि यूजी सेमेस्टर वन की परीक्षा 21 फरवरी व यूजी सेमेस्टर थ्री की परीक्षा 22 फरवरी से शुरू होगी। परीक्षा की तैयारी अंतिम चरण में है।

BBMKU Dhanbad: यूजी परीक्षा फिर एक परीक्षा केंद्र में बदलाव

यूजी सेमेस्टर वन व यूजी सेमेस्टर थ्री की परीक्षा को लेकर परीक्षा विभाग ने शनिवार को एक सेंटर में पुन बदलाव किया है। आरएसपी कॉलेज बेलगड़िया का सेंटर पहले गुरुनानक कॉलेज धनबाद को बनाया गया था। संशोधन के बाद अब गुरुनानक कॉलेज धनबाद में बीबीए, साइंस व सोशल साइंस के छात्रों का ही सेंटर रहेगा। बीबीएम कॉलेज बलियापुर में कॉमर्स व ह्मूमनिटी के छात्रों का केंद्र बनाया गया है।

Also Read: उच्च शिक्षा निदेशालय ने जारी किया आदेश, बीबीएमकेयू (BBMKU Dhanbad) के खाली पड़े बीएड की सीट पर सीधा नामांकन