Skip to content

BBMKU: विश्वविद्यालय में शिक्षक बहाली को लेकर अधिसूचना जारी, बहाली में दिव्यांगों को नहीं मिला आरक्षण

बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय ने घंटी आधारित शिक्षक बहाली को लेकर अधिसूचना जारी कर दी है. इसके लिए आरक्षण रोस्टर भी जारी कर दिया गया है. परंतु शिक्षक बहाली में दिव्यांगों के लिए सीट आरक्षित नहीं की गई है.

अधिसूचना जारी करने के बाद और आरक्षण रोस्टर जारी करने के बाद भी दिव्यांग खुश नहीं है. क्योंकि विश्वविद्यालय की तरफ से उनके लिए सीटे आरक्षित नहीं की गई हैं ऐसे में इस मामले को लेकर दिव्यांगों ने अपनी नाराजगी जाहिर की है. मालूम हो कि विश्वविद्यालय में कुल 333 पदों पर शिक्षकों की बहाली संविदा के आधार पर हो रही है.

Also Read: BBMKU: UG में नामांकन ले चुके विद्यार्थियों को प्रमाण पत्रों की जांच को लेकर मिला एक और मौका, PG में नामांकन लेने के लिए करें ऑनलाइन आवेदन

विनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के 28 विभागों के लिए शिक्षकों की बहाली हो रही है. आरक्षण रोस्टर के तहत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अत्यंत पिछड़ा वर्ग 1 और 2 एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को आरक्षण की सुविधा दी गई है. वही नेट, स्लेट और पीएचडी वाले ही इस बहाली के लिए आवेदन कर सकते हैं.