Skip to content
Advertisement

BBMKU Dhanbad: न शिक्षक न शिक्षिका फिर भी ली जा रही है स्नातक समेस्टर वन की परीक्षा

BBMKU Dhanbad: न शिक्षक न शिक्षिका फिर भी ली जा रही है स्नातक समेस्टर वन की परीक्षा 1

BBMKU Dhanbad: बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल यूनिवर्सिटी धनबाद (BBMKU Dhanbad) में हो रहे सेमेस्टर वन की परीक्षा में सेमेस्टर वन की परीक्षा देने वाले छात्र बोले ना शिक्षक थे ना पढ़ाई हुई फिर भी ली जा रही हैl परीक्षा अब जैसे तैसे दे दी है l अब नंबर देने वाले की इच्छा है वो जो भी नम्बर दे l

एसएसएलएनटी महिला कॉलेज से परीक्षा देकर बाहर आए छात्र छात्राएं बोले परीक्षा कैसा गया कैसे बताए, ना टीचर थे ,ना क्लास हुआ ,पता ही नहीं था कि पढ़ना क्या है ,और लिखना क्या है, बस इतना कह सकते हैं कि जैसे तैसे पैसा दे दी अब पास होंगे या नहीं यह तो नंबर देने वाले की इच्छा पर है lछात्र स्नातक सेमेस्टर वन की परीक्षा में सम्मिलित होकर निकल रहे थेl

BBMKU Dhanbad: परीक्षा केंद्रों पर इंट्रोडक्टरी वोकेशनल स्टडीज के कई विषयों की हुई परीक्षा

सोमवार को बीबीएमकेयू के सभी परीक्षा केंद्रों पर इंट्रोडक्टरी वोकेशनल स्टडीज विषय के अंतर्गत टैली एंड जीएसटी, बीसीए , बायोटेक, ईवीएस , जीई केमिस्ट्री ,बीएससी, सीएस जीई केमेस्ट्री ,बीएससी सीएस _जीई केमिस्ट्री ,कंप्यूटर ,पर्सनैलिटी डेवलपमेंट जैसे लगभग 1 दर्जन से अधिक विषयों की परीक्षा ली गईl छात्रों का कहना था कि नए कोर्स के लिए किसी कॉलेज में शिक्षक बहाल नहीं हुए हैं lकक्षाएं भी नहीं हुई है, यहां तक कि बाजार में इन विषयों की किताबें भी उपलब्ध नहीं थी l सिलेबस से जितना समझ में आया उतना इंटरनेट देखकर तैयारी की और परीक्षा में शामिल हुएl

Also read: BBMKU Dhanbad: बीबीएमकेयू के सात आंगीभूत कॉलेजों का नैक नहीं होने से उच्च शिक्षा विभाग ने जताई चिंता

BBMKU Dhanbad: छात्र बोले खुद तैयारी नहीं करते तो फंस जाते

छात्र जुनैद का कहना था कि यदि घर में तैयारी नहीं करते तो फंस जाते lयूनिवर्सिटी बस अपना रेपो अच्छा बनाने के लिए बिना कक्षा लिए ही परीक्षा करा रहा है lजो सिलेबस बना है ,शिक्षकों को भी समझ नहीं आ रहा है lवहीं छात्र सलमान का कहना था कि टैली एंड जीएसटी का पेपर पहले दो पेपर से अच्छा था ,क्योंकि उसने पहले टैली की पढ़ाई की थी lजीएसटी के सवालों में थोड़ा उलझाl कॉलेज में कक्षा नहीं हुई है, उम्मीद है कॉपी मूल्यांकन में नरमी बरती जाएगीl

BBMKU Dhanbad: 15 मिनट की देरी से शुरू हुई सेमेस्टर – वन की परीक्षा

छात्रों ने बताया कि परीक्षा पत्र देख काफी देर तक समझ नहीं आया कि लिखना क्या है lशिक्षक ने भी प्रश्न पत्र को देखा पर कुछ समझा नहीं सकेl इससे परीक्षा 15 मिनट लेट शुरू हुई ,फिर जितना समझ में आया लिख दिया ,छात्रों का कहना था कि पास होंगे या नहीं इस पर संशय हैl

Story by:-Divya Kumari

Advertisement
BBMKU Dhanbad: न शिक्षक न शिक्षिका फिर भी ली जा रही है स्नातक समेस्टर वन की परीक्षा 2
BBMKU Dhanbad: न शिक्षक न शिक्षिका फिर भी ली जा रही है स्नातक समेस्टर वन की परीक्षा 3