Skip to content
[adsforwp id="24637"]

BBMKU Dhanbad: आज से भरे MEd सेमेस्टर-4 सत्र 2020-2022 के लिए ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म, 15 मार्च से परीक्षा

zabazshoaib

BBMKU Dhanbad: बीबीएमकेयू धनबाद में MEd बुधवार से ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म सेमेस्टर- 4 सत्र 2020 – 22 के लिए भरा जाएगाl 4 मार्च तक फॉर्म भरने की अनुमति मिलेगीl इसके बाद ₹500 विलंब शुल्क के साथ 5 से 7 मार्च तक फॉर्म भरा जाएगा lएमएड की परीक्षा 15 से 20 मार्च तक परीक्षा आयोजित होगीl राजीव गांधी मेमोरियल टीचर ट्रेनिंग कॉलेज व अल इकरा टीचर ट्रेनिंग कॉलेज परीक्षा केंद्र एसएसएलएनटी महिला कॉलेज हैl परीक्षा दिन में 10 से दोपहर 1:00 बजे तक होगीl

BBMKU Dhanbad:14 मार्च से थर्ड प्रोफेशनल एमबीबीएस पार्ट – 2 की परीक्षा:

थर्ड प्रोफेशनल एमबीबीएस पार्ट- 2 की परीक्षा 14 मार्च से शुरू होगी lअलग-अलग दिनों में 29 मार्च तक परीक्षा का आयोजन होगाl हर दिन की परीक्षा दिन में 10:00 बजे से 1:00 बजे तक ली जाएगीl परीक्षा केंद्र गुरु नानक कॉलेज को बनाया गया है lप्रायोगिक परीक्षा 31 मार्च से 14 अप्रैल तक अलग-अलग दिनों में होगीl

Also read: BBMKU Dhanbad: न शिक्षक न शिक्षिका फिर भी ली जा रही है स्नातक समेस्टर वन की परीक्षा

BBMKU Dhanbad: आज से पीजी के छात्र कर सकेंगे स्क्रुटनी:

पीजी सेमेस्टर – 2 सत्र 2021 – 2023 के इतिहास, इंग्लिश व कॉमर्स स्नातक समेस्टर- 4 सत्र 2020 – 2023, स्नातक सेमेस्टर – 2 सत्र 2021 – 2024, बीएससी नर्सिंग सेमेस्टर – 2 सत्र 2020- 25 ,बीएससी नर्सिंग द्वितीय वर्ष सत्र 2020 – 24 के लिए 1 मार्च से ऑनलाइन स्क्रूटनी आवेदन भरे जा सकेंगे l 10 मार्च तक अंतिम तिथि है, प्रत्येक पेपर को 500 देना होगाl

Story by:-Divya Kumari