BBMKU Dhanbad: बीबीएमकेयू की परीक्षा विभाग ने स्नातक सेमेस्टर-1 के इंट्रोडक्टरी रेगुलर कोर्स व व्यवसायिक कोर्स के एईसीसी अंग्रेजी की परीक्षा तिथि में संशोधन किया हैl इंट्रोडक्टरी रेगुलर कोर्स की परीक्षा 23 फरवरी को पहली व दूसरी में होगी l एईसीसी की परीक्षा 3 मार्च को दूसरी पाली के बदले में अब पहली पाली में होगीl
इसे भी पढ़े: BBMKU Dhanbad: बीबीएमकेयू परीक्षा विभाग ने 21 फरवरी से तीन मार्च तक का परीक्षा शिड्यूल जारी किया
BBMKU Dhanbad: स्नातक सेमेस्टर वन की परीक्षा केंद्रों की सूची जारी
BBMKU Dhanbad: 21 फरवरी से शुरू होने वाली स्नातक सेमेस्टर-1 की परीक्षा के लिए केंद्रों की सूची जारी कर दी गई है l धनबाद वा बोकारो के सभी कॉलेजों के केंद्र निर्धारित कर दिए गए हैं lविश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग ने केंद्रों की सूची वेबसाइट पर भी अपलोड कर दिया है l
BBMKU Dhanbad: Centre List sem-1 सूचि देखने के लिए यहाँ क्लिक करें
BBMKU Dhanbad: स्नातक सेमेस्टर 3 की परीक्षा केंद्रों की सूची जारी
22 फरवरी से शुरू होने वाली स्नातक समेस्टर-3 की परीक्षा के लिए केंद्रों की सूची जारी कर दी गई है lसभी कॉलेजों के केंद्र निर्धारित कर दिए गए हैं l
BBMKU Dhanbad: Centre List sem-3 सूचि देखने के लिए यहाँ क्लिक करें
Story By:- Divya Kumari