Skip to content
[adsforwp id="24637"]

BBMKU में आज से पीजी में नामांकन के लिए फिर खुलेगा चांसलर पोर्टल

बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय केपीजी संकाय में नामांकन से वंचित रहने वाले छात्रों को फिर से एक बार नामांकन लेने का मौका दिया जा रहा है शनिवार 26 दिसंबर से पीजी में नामांकन के लिए फिर एक बार चांसलर पोर्टल खुलेगा पोर्टल 30 दिसंबर तक खुला रहेगा जिसमें विद्यार्थियों को 4 दिनों तक नामांकन लेने के लिए आवेदन करने का मौका दिया जाएगा.

नामांकन के लिए आवेदन करने से वंचित रह गए छात्र छात्राओं को एक बार फिर से आप का मौका दिया जा रहा है साथ ही यह भी कहा गया है कि जिन विद्यार्थियों का नाम पहली मेरिट लिस्ट में नहीं आया था वैसे छात्र भी नामांकन के लिए आवेदन कर सकते हैं बता दें कि पहली मेरिट लिस्ट में शामिल काफी संख्या में छात्रों ने नामांकन नहीं लिया है ऐसे में कई सीटें खाली रह गई हैं उसे भरने की कवायद फिर से शुरू की गई है.

Also Read: झारखंड के छात्रों के लिए स्कॉलरशिप पाने का बेहतरीन मौका, इस दिन से शुरू होगी फॉर्म भरने की प्रक्रिया

विश्व विद्यालय की तरफ से 22 दिसंबर को दूसरी मेरिट लिस्ट जारी कर दी गई है इस लिस्ट में शामिल विद्यार्थी 6 से लेकर 13 जनवरी के बीच नामांकन करवा सकते हैं इसके बाद भी जिन विषयों में सीटें खाली रह जाएंगे उसके लिए थर्ड मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी विश्वविद्यालय की ऐडमिशन सेल के चेयरमैन डॉ नमिता गुप्ता का कहना है कि वैसे छात्रों को आवेदन फॉर्म में सुधार करने को कहा गया है जिन्होंने पहली बार में कुछ गलत जानकारी आवेदन में दी थी काफी संख्या में छात्रों ने अपने अंक जन्मतिथि माता पिता के नाम समेत कई महत्वपूर्ण सूचना की जानकारी की आवेदन गलत दे दी है.

Also Read: JAC ने जारी की तारीख, इस दिन आएगा 10वीं और 12वीं के कंपार्टमेंटल परीक्षा के रिजल्ट

आगे डॉ नमिता गुप्ता ने बताया कि नामांकन के लिए विश्वविद्यालय द्वारा जारी की जाने वाली थर्ड मेरिट लिस्ट के बाद कोई और लिस्ट जारी नहीं की जाएगी इस लिस्ट में उन छात्रों को शामिल किया जाएगा जो 26 से 30 दिसंबर के बीच आवेदन देंगे या फिर अपने आवेदन में दी गई गलत जानकारी में संशोधन करेंगे