Skip to content
Advertisement

JAC Board की मैट्रिक और इंटर की परीक्षा पर CM हेमंत सोरेन लेंगे अंतिम निर्णय

Jac board: भारत में कोरोना संक्रमण का दूसरा लहर शुरू हो गया है भारत बीते 1 साल से कोरोना से लड़ाई लड़ रहा है इस बीच विद्यार्थियों का पठन-पाठन बुरी तरह से प्रभावित रहा है. सरकारों के द्वारा ऑनलाइन पढ़ाई को तवज्जो देते हुए विद्यार्थियों की कोर्स को पूरा करने का प्रयास किया गया है.

Advertisement
Advertisement

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं बोर्ड की परीक्षा को रद्द कर दिया गया है. बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी राज्यों के शिक्षा मंत्रियों के साथ बैठक करने के बाद शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ने इस बात की घोषणा की है कि कोरोना वायरस  संक्रमण का तेजी से बढ़ने के कारण सीबीएसई की 10वीं बोर्ड की परीक्षा को रद्द कर दिया गया है जबकि 12वीं की परीक्षा को टाल दिया गया है.

सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा टलने के बाद ऐसा कहा जा रहा है कि अब झारखंड अधिविध परिषद की मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं पर निर्णय का इंतजार सभी को है. विद्यार्थी सहित परिजन भी इस ओर नजरें टिकाए हुए हैं कि राज्य सरकार परीक्षा आयोजित करती है या फिर कोई अन्य विकल्प के जरिए विद्यार्थियों की परीक्षा आयोजित कर उन्हें अगली कक्षा में भेजती है.

Also Read: 10वीं की परीक्षा का परिणाम इंटरनल असेस्मेंट के आधार पर निकाला जाएगा, 30 के बाद 12वीं पर फैसला

झारखंड के शिक्षा सचिव राजेश शर्मा ने कहा है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ बैठक करके परीक्षा पर निर्णय लिया जाएगा उन्होंने कहा कि परीक्षा को लेकर कई विकल्पों पर विचार किया जा रहा है हम इसे टटोल रहे हैं इस पर शीघ्र ही निर्णय लिया जाएगा. वही के अध्यक्ष डॉ अरविंद प्रसाद सिंह ने कहा कि परीक्षा आयोजन पर सरकार के निर्णय का इंतजार है. मालूम हो कि इस वर्ष 7.34  लाख विद्यार्थियों को परीक्षा में शामिल होना है. जैक की मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा में कुल 7.34 लाख परीक्षार्थियों को शामिल होना है. जिसमें मैट्रिक के 4.03 लाख परीक्षार्थी है वही इंटरमीडिएट के 3.31 लाख परीक्षार्थी हैं.

 झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने मैट्रिक और इंटरमीडिएट की प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए 6 से 25 अप्रैल तक की तिथि निर्धारित कर दी थी अभी स्कूलों में प्रैक्टिकल चल रही है. जैक ने फरवरी में ही मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा 9 मार्च से ही आयोजित करने का निर्णय लिया था लेकिन तिथि की घोषणा के साथ ही बहस शुरू हो गई थी इसलिए बस पूरा नहीं हुआ है तो परीक्षा कैसे होगी जिसके बाद से परीक्षा की तिथि को आगे बढ़ाते हुए मई में कर दी गई थी. 

Advertisement
JAC Board की मैट्रिक और इंटर की परीक्षा पर CM हेमंत सोरेन लेंगे अंतिम निर्णय 1