Skip to content
[adsforwp id="24637"]

CTET 2020 : 7 नवंबर से बदले सीटेट परीक्षा केंद्र, ये है प्रक्रिया

News Desk: CTET परीक्षा का आयोजन 31 जनवरी 2021 को किया जाएगा। सीबीएसई ने नई डेट के ऐलान के साथ-साथ अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र बदलने का मौका दिया है, उम्मीदवार चाहे तो अपना परीक्षा का केंद्र 7 नवंबर 2020 से 16 नवंबर 2020 के बीच बदल सकते हैं, CBSE ने कहा है कि अभ्यर्थियों द्वारा चुने गए शहरों में उम्मीदवारों को समायोजित करने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा लेकिन यदि कोई स्थिति पैदा होती है तो उनके द्वारा चुने गए चार शहरों के अलावा कोई भी शहर आवंटित किया जा सकता है। 

Also Read: JSSC के अध्यक्ष बनाए गए सुधीर त्रिपाठी, मुख्यमंत्री ने संबंधित प्रस्ताव को दी मंजूरी

सीबीएसई ने नोटिस जारी करते हुए कहा है कि परीक्षा के दौरान कोविड-19 संक्रमण से बचाव संबंधी गाइडलाइंस और सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा जाएगा। पहले यह परीक्षा देश के 112 शहरों में होनी थी लेकिन अब यह 135 शहरों में आयोजित होगी। नए परीक्षा शहर लखीमपुर, नागों, बेगुसराय, गोपालगंज, पूर्णिया, रोहतास, सहरसा, सारन, भिलाई/दुर्ग, बिलासपुर, हजारीबाग, जमशेदपुर, लुधियाना, अंबेडकर नगर, बिजनौर, बुलंदशहर, देवरिया, गोंडा, मैनपुरी, प्रतापगढ़, शाहजहांपुर, सीतापुर और उधमसिंह नगर हैं। ऐसे पहचान किए गए शहरों की एक सूची सीटीईटी वेबसाइट पर ctet.nic.in पर उपलब्ध है। 

ऐसे बदले CTET का परीक्षा केंद्र 

  • ctet.nic.in या NTA के अधिकारिक वेबसाइट पर जायें.
  • एप्लीकेशन आईडी और पासवर्ड से लॉग इन कर लें.
  • Change Exam Centre पर क्लीक करें.
  • अपने अनुसार परीक्षा का केंद्र चुने.