BBMKU Dhanbad: कभी प्रश्नपत्र घटे, कभी जोरेक्स कराकर बटे, तो कभी पेपर-वन के बदले पेपर – दो बटे l बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय में परीक्षा मजाक बन कर रह गई है l
पिछले साल हुई परीक्षा के दौरान कई बार लापरवाही हुई गलतियों में सबक लेने की बजाय विश्वविद्यालय ने अपना ढर्रा नहीं बदलाl इस साल फरवरी- माह के दौरान हुई स्नातक सेमेस्टर – वन और सेमेस्टर- 3 की परीक्षाओं में भी लापरवाही की भेंट चढ़ीl
BBMKU Dhanbad: अभी जारी स्नातक सेमेस्टर- 5 की परीक्षा के साथ भी हो रहा है खिलवाड़
अभी जारी स्नातक सेमेस्टर -5 की परीक्षा के साथ भी खिलवाड़ हो रहा है l17 अप्रैल को उर्दू की परीक्षा में गलत प्रश्न पत्र बांटने से पेपर – वन और पेपर – दो दोनों परीक्षाएं प्रभावित हो गई lपेपर – 1 परीक्षा रद्द करनी पड़ीl 19 को होने वाली पेपर- 2 की परीक्षा भी स्थगित कर दी गईl दोनों परीक्षाओं के लिए नई तिथि जारी की गई है l पेपर – वन की परीक्षा 19 अप्रैल को हुई l पेपर – 2 की परीक्षा 25 अप्रैल को पहली पाली में आयोजित होगीl ऐसा तब है जब नई शिक्षा नीति के तहत विश्वविद्यालय प्रशासन गुणवत्ता के में सुधार लाने की योजनाएं तैयार कर रहा हैl
पहले भी गड़बड़ी उजागर, ऐश्वर्या राय बच्चन का जारी हो गया एडमिट कार्ड
विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग की गड़बड़ी गड़बड़ियां नई नहीं है l 11 अक्टूबर 2022 से शुरू हुई पीजी सेमेस्टर – 2 की परीक्षा के लिए पीजी अर्थशास्त्र विभाग की छात्रा के एडमिट कार्ड के बदले ऐश्वर्या राय बच्चन की तस्वीर लगी
एडमिट कार्ड जारी हो गया l परीक्षा विभाग ने छात्रा वा साइबर कैफे संचालक पर ठीकरा फोड़ कर अपना पल्ला झाड़ लिया.
Also Read: Jharkhand Vacancy: सहायक प्रशाखा पदाधिकारी के 863 पदों पर नियुक्ति