झारखंड लोक सेवा आयोग की होने वाली संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा के लिए विद्यार्थियों को आज से परीक्षा में शामिल होने के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरे जाएंगे. ऑनलाइन फॉर्म भरने की तिथि 15 फरवरी से लेकर 15 मार्च तक है.
वही 15 मार्च तक आवेदन करने वाले विद्यार्थियों को परीक्षा शुल्क का भुगतान 16 मार्च तक करना होगा. यह परीक्षा एक साथ 4 वर्षों की होने वाली है. जिसमें वर्ष 2017, 18, 19 और वर्ष 2020 के लिए होनी है. इसकी प्रारंभिक परीक्षा 2 मई को संभावित है. जिसमें शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को ऑनलाइन फॉर्म भरने होंगे.
Also Read: हेमंत सरकार ने पूरा किया एक और वादा, JPSC की परीक्षा शुल्क 600 से घटाकर किया गया 100 रुपए
वही झारखंड लोक सेवा आयोग के द्वारा जारी किए गए सिविल सेवा परीक्षा के विज्ञापन में यह कहा गया है की प्रारंभिक परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थी यदि वे सफल होते हैं तो उन्हें सितंबर महीने के चौथे सप्ताह से शुरू होने वाली मुख्य परीक्षा में शामिल किया जाएगा. जिसमें केवल प्रारंभिक परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थी ही शामिल होंगे. इस वर्ष परीक्षा झारखंड सरकार के द्वारा लाई गई नई नियमावली के प्रावधानों के तहत होगी.