Skip to content
Advertisement

IGNOU Admission 2025: इग्नू में नामांकन और पुनः पंजीकरण की अंतिम तिथि 15 मार्च 2025 तक बढ़ी

zabazshoaib

IGNOU Admission 2025: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU

Advertisement
Advertisement
) ने जनवरी 2025 शैक्षणिक सत्र में नामांकन और पुनः पंजीकरण की अंतिम तिथि को 15 मार्च 2025 तक बढ़ा दिया है। इस संबंध में जानकारी जेजे कॉलेज में संचालित इग्नू अध्ययन केंद्र की समन्वयक डॉ. निकहत परवीन ने दी।

उन्होंने बताया कि इच्छुक छात्र और छात्राएं स्नातक, स्नातकोत्तर, पीजी डिप्लोमा तथा डिप्लोमा कोर्सों में ऑनलाइन और ओपन डिस्टेंस लर्निंग (ODL) मोड के तहत प्रवेश ले सकते हैं। इसके लिए इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन नामांकन की सुविधा उपलब्ध है। वहीं, जो छात्र पहले से इग्नू से जुड़े हुए हैं, वे भी 15 मार्च तक पुनः पंजीकरण (रीरजिस्ट्रेशन) करा सकते हैं।

डॉ. निकहत परवीन ने यह भी बताया कि जो छात्र ऑनलाइन नामांकन के दौरान डिजिटल अध्ययन सामग्री का विकल्प चुनेंगे, उन्हें कार्यक्रम शुल्क पर 15% की छूट दी जाएगी। उन्होंने इच्छुक छात्रों से निर्धारित तिथि के भीतर नामांकन प्रक्रिया पूरी करने की अपील की।

IGNOU Admission 2025:कैसे करें आवेदन?

  • इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • नामांकन या पुनः पंजीकरण के लिए संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
  • आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और शुल्क का भुगतान करें।
  • डिजिटल अध्ययन सामग्री का चयन करने पर 15% की छूट का लाभ लें।

IGNOU Admission 2025:महत्वपूर्ण तिथि:

  • नामांकन और पुनः पंजीकरण की अंतिम तिथि: 15 मार्च 2025

इच्छुक विद्यार्थी जल्द से जल्द अपना पंजीकरण कराकर इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं।

Advertisement
IGNOU Admission 2025: इग्नू में नामांकन और पुनः पंजीकरण की अंतिम तिथि 15 मार्च 2025 तक बढ़ी 1