Skip to content
[adsforwp id="24637"]

JAC Akanksha Exam 2024: आकांक्षा-40 में इंजीनियरिंग, मेडिकल और क्लेट नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू

JAC Akanksha Exam 2024: झारखंड सरकार इंजीनियरिंग, मेडिकल और क्लेट की तैयारी करने वाले होनहार छात्रों के लिए बेहतरीन मौका लेकर आई है. सरकार के आकांक्षा योजना से गरीब बच्चों के सपने पूरे हो रहे हैं. चयनित छात्रों को निशुल्क इंजीनियरिंग, मेडिकल और क्लेट कोचिंग दी जा रही है.

Jharkahnd JAC Akanksha Exam Form 2024: आकांक्षा में नामांकन के लिए 30 नवंबर से ऑनलाइन आवेदन भरे जा रहें हैं. आवेदन भरने की अंतिम तिथि 23 दिसंबर तक तय की गई है. झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने इसका शिड्यूल जारी कर दिया है.

JAC Akanksha Exam 2024: आकांक्षा-40 में इंजीनियरिंग, मेडिकल और क्लेट नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू 1

JAC Akanksha Exam Form 2024: राज्य सरकार आकांक्षा के जरिए इंजीनियरिंग, मेडिकल और क्लेट की निःशुल्क तैयारी कराती है. इसमें चयनित छात्र-छात्राओं का रहना और खाना-पीना का शुल्क नहीं लगता है. इसमें नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाता है. सरकारी स्कूलों से मैट्रिक 2024 की परीक्षा में शामिल होने वाले और जैक की ओर से वे छात्र-छात्राएं भी इसके लिए आवेदन कर सकेंगे.

JAC Akanksha Exam 2024: आवेदन करने की प्रक्रिया

JAC Akanksha Exam Form Apply 2024: छात्रों को ऑनलाइन परीक्षा आवेदन प्रपत्र झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) के वेबसाइट www.jac.jharkhand.gov.in/jac/ के माध्यम से दिनांक 30.11.2023 से 23.12.2023 तक भरे जा सकेगें.

JAC Akanksha Exam 2024: परीक्षा की तिथि

झारखंड एकेडमिक काउंसिल के द्वारा जारी किए गए शेड्यूल के अनुसार प्रवेश पत्र (Admit Card) 25 जनवरी 2024 को जारी कर दिया जाएगा. जिसे ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं. वही परीक्षा की तिथि 3 मार्च 2024 समय सुबह 9:45 (पूर्वाहन) से दोपहर 1:00 (अपराहन) बजे तक निर्धारित की गई है.

वैसे छात्र जो इंजीनियरिंग, मेडिकल और क्लेट की तैयारी करना चाहते है. और उनके पास संसाधनों की कमी है वैसे छात्रों के लिए बेहतरीन मौका है.

Also read: JAC Board Exam Time Table 2024: JAC ने जारी किया 10वीं और 12वीं का परीक्षा शिड्यूल, चुनाव से पहले खत्म होगी परीक्षा