Skip to content
Advertisement

JAC Intermediate Arts & Commerce Results 2022:12वीं आर्ट्स एंड कॉमर्स का रिजल्ट आज होगा जारी, यहाँ देखे रिजल्ट

Shah Ahmad

झारखंड बोर्ड के 12वीं के कला और वाणिज्य (Arts & Commerce) का रिजल्ट आज गुरूवार (30 जून) को जारी होने जा रहा है परीक्षा परिणाम से संबंधित सारी प्रक्रिया पूरा हो चुका है, शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो JAC Intermediate Arts & Commerce Results 2022 परीक्षा परिणाम जारी करेंगे, परीक्षा परिणाम देखने के लिए झारखंड बोर्ड के अधिकारिक वेबसाइट या नीचे दिए गए डायरेक्पट लिंक पर जाकर देख सकते हैं ।

Advertisement
Advertisement

बता दें कि परीक्षा 24 मार्च से 25 अप्रैल 2022 तक चली थी आज परीक्षा परिणाम दोपहर 2:30 बजे जारी होगा।

JAC Intermediate Arts & Commerce Results 2022 ऐसे देख सकते हैं रिजल्ट

परीक्षार्थी JAC की आधिकारिक वेबसाइट पर इस तरह से रिजल्ट देख सकते हैं , सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.jacresults.com पर जाएं, इसके अलावा jac.jharkhand.gov.in पर भी जाकर इसके पेज पर जा रिजल्ट देख सकते हैं।

Jharkhand Board 12वीं का रिजल्ट 2022 कैसे करें चेक?

  • ऑफिशियल वेबसाइट jacresults.com या jac.jharkhand.gov.in पर जाएं,
  • होमपेज पर JAC Result 2022 लिंक दिखाई देगा, जिस पर क्लिक करें
  • अपना रोल नंबर और रोल कोड फिल करें,
  • डिटेल्स को फिल करने के बाद सब्मिट का बटन दबाएं,
  • अब आप स्क्रीन पर झारखंड बोर्ड का रिजल्ट देख पाएंगे।

JAC Intermediate Arts & Commerce Results 2022 :- SMS से रिजल्ट पाने का तरीका

12वीं बोर्ड के स्टूडेंट्स रिजल्ट जारी होने के बाद अपने मोबाइल से एक एसएमएस भेज कर अपना बोर्ड रिजल्ट प्राप्त कर सकते हैं इसके लिए रिजल्ट (स्पेस) JAC12 (स्पेस) रोल कोड (स्पेस) रोल नंबर टाइप करें और इस मैसेज को 56263 पर सेंड कर दें. इससे आपको रिजल्ट मिल जाएगा।

JAC Intermediate Arts & Commerce Results 2022 डायरेक्ट लिंक

Advertisement
JAC Intermediate Arts & Commerce Results 2022:12वीं आर्ट्स एंड कॉमर्स का रिजल्ट आज होगा जारी, यहाँ देखे रिजल्ट 1