Skip to content
JAC Compartment Exam 2020

JAC Exam 2021: मैट्रिक और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा के लिए केंद्रों की संख्या बढ़ाएगा जैक

JAC Compartment Exam 2020

झारखंड एकेडमी काउंसिल की तरफ से 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्रों की संख्या बढ़ाने का फैसला लिया गया है इस बार कोरोना संक्रमण के फैलाव को देखते हुए परीक्षा केंद्रों की संख्या लगभग दोगुनी की जाएगी.

राज्य में अब तक 14 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की जाती थी लेकिन इस बार इनकी संख्या बढ़ाकर 25 सौ से अधिक करने पर विचार चल रहा है ताकि परीक्षा केंद्रों में परीक्षार्थियों के भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा सके संबंधित डीईओ को परीक्षा की दृष्टि से अपनी तैयारी करने का निर्देश दिया गया है इसे लेकर विभिन्न परीक्षा केंद्रों को चिन्हित भी किया जाएगा जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय की ओर से भी इस बाबत परीक्षा केंद्रों की जांच कराने का आदेश दिया गया है जहां सेंटर बनाया जा सकते हैं.

Also Read: साल 2021 में होने वाली मैट्रिक और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा के लिए फार्म भरने की तारीख हुई जारी

परीक्षा केंद्रों में विद्यार्थियों की संख्या होगी आधी:

कोरोना संक्रमण को देखते हुए परीक्षा केंद्रों पर विद्यार्थियों के बैठने की क्षमता को हाथी की जाएगी पूर्व की परीक्षाओं से विपरीत इस बार एक कक्षा में अधिक से अधिक 25 विद्यार्थियों को बैठने की व्यवस्था की जाएगी झारखंड एकेडमिक काउंसिल की तरफ से तमाम केंद्र संचालक प्रधान अध्यापकों को सीसीटीवी कैमरा दुरुस्त करने को लेकर निर्देश दिया गया है जिन विद्यालयों में सीसीटीवी कैमरा नहीं है वहां सीसीटीवी कैमरा लगाए जाएंगे स्कूलों की अतिरिक्त जरूरत पड़ने पर इंटर कॉलेज और डिग्री कॉलेजों में भी परीक्षा केंद्र बनाए जा सकते हैं जबकि सीसीटीवी कैमरा वहां भी लगाया जाएगा जैक बोर्ड की तरफ से यह स्पष्ट किया गया है कि इस बार आठवीं बोर्ड की परीक्षा प्रखंड स्तर पर आयोजित होगी प्रखंड जिला शिक्षा पदाधिकारियों को केंद्र निर्धारण के लिए कहा गया है.