Skip to content
[adsforwp id="24637"]

JAC 11th Result 2022: JAC ने 11वीं का रिजल्ट किया जारी, यहां Direct Link से देखें रिजल्ट!

JAC 11th Result 2022: झारखंड एकेडमिक काउंसिल(JAC) कक्षा 11वीं (JAC 11th Result) का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. इस वर्ष JAC 11वीं की परीक्षा में 93.07 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए. परीक्षा में कुल 366305 विद्यार्थियों ने लिया हिस्सा था. जिसमें से 340954 पास हुए. परीक्षा के लिए 684 केंद्र बनाए गए थे।


आधिकारिक परिणाम वेबसाइट jacresults.com और jac.jharkhand.gov.in पर देख सकते हैं।
झारखंड बोर्ड कक्षा 11वीं की परीक्षाएं 11 जून से 7 जुलाई 2022 तक दो शिफ्ट में आयोजित की गई थीं. पहली पाली सुबह 10 बजे से 11 बजकर 15 मिनट तक आयोजित की गई, जबकि दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 3 बजे से शाम 4 बजकर 15 मिनट तक निर्धारित की गई थी. इससे पहले JAC ने 8वीं, 9वीं, 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी कर चुका है।

JAC Result Class 11 Direct link