Skip to content
[adsforwp id="24637"]

JAC 12th Arts Commerce Result 2023: आज इस समय जारी होगा जैक इंटर आर्ट्स और कॉमर्स का रिजल्ट, ऐसे करें अपना रिजल्ट चेक!

zabazshoaib

JAC Arts and Commerce Result 2023: इंटरमीडिएट आर्ट्स और कॉमर्स (JAC Arts and Commerce Result 2023)  का परिणाम आज होगा जारी. झारखंड एकेडमिक काउंसिल इसकी अंतिम चरण की तैयारी में लगा है। रिजल्ट संबंधित सारी प्रक्रियाएं सोमवार तक पूरी कर ली गई  है. आज 30 मई को दोपह 02:30 बजे तक रिजल्ट जारी करने की संभावना है. झारखंड एकेडमिक काउंसिल जेके ऑफिशियल वेबसाइट jacresults.com पर रिजल्ट जारी किया जाएगा.

इंटरमीडिएट आर्ट्स में करीब 2.12 लाख छात्र-छात्रा शामिल हुए थे, जबकि इंटरमीडिएट कॉमर्स में 38 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इसकी परीक्षाएं 14 मार्च से 5 अप्रैल तक हुई थी। 23 मई को ही जैक ने मैट्रिक और इंटरमीडिएट साइंस का रिजल्ट जारी किया है। जैक ने 24 अप्रैल से उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन शुरू किया था, जिसके एक महीने में परिणाम जारी किये जाने शुरू किये गये।

JAC Arts and Commerce Result 2023: ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी होगा रिजल्ट, ऐसे करें चेक


जैक बोर्ड अपने आधिकारिक वेबसाइट पर ही हर साल मैट्रिक और इंटर का रिजल्ट जारी करता है. रिजल्ट घोषित होने के बाद विद्यार्थी अपना रिजल्ट वेबसाइट पर देख सकेंगे. वे अपना रिजल्ट वहां से डाउनलोड भी कर सकेंगे. बोर्ड की ओर से इसका डायरेक्ट लिंक भी जारी कर दिया गया है, जहां से विद्यार्थी अपना परिणाम देख और डाउनलोड कर सकेंगे. झारखंड बोर्ड यानी झारखंड अधिविद्य परिषद (जैक) के आधिकारिक वेबसाइट jacresults.com पर अपना रिजल्ट देखने के लिए जाना होगा.

JAC Arts and Commerce Result 2023: एक सप्ताह पहले मैट्रिक और इंटर साइंस का रिजल्ट हुआ है जारी, टॉप 3 विद्यार्थियों को मिलेगा पुरस्कार


झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने 23 मई को ही मैट्रिक और इंटर साइंस का रिजल्ट जारी कर दिया था। मैट्रिक की परीक्षा में 95.38 फीसदी बच्चे पास हुए थे। इनमें से 66.23 फीसदी बच्चों ने फर्स्ट डिवीजन हासिल किया वहीं 31.05 फीसदी बच्चे सेकेंड डिवीजन से पास हुए। 2.37 फीसदी बच्चों को थर्ड डिवीजन आया। मैट्रिक में 4,35,718 बच्चे शामिल हुए जिसमें से 4,05,559 बच्चे पास हुए।

Also Read: JAC 12th Board Result 2023 Live: जैक बोर्ड 12वीं आर्ट्स और कॉमर्स का रिजल्ट जारी, डायरेक्ट लिंक से करें रिजल्ट चेक

इंटर साइंस की परीक्षा में 81.45 फीसदी बच्चे पास हुए। 90.60 फीसदी को फर्स्ट डिवीजन मिला वहीं 9.37 फीसदी बच्चे सेकेंड डिवीजन से पास हुए। थर्ड डिवीजन से पास हुए बच्चों की संख्या 0.2 फीसदी थी। साइंस की परीक्षा में 73,833 बच्चे शामिल जिनमें से 60,134 बच्चे सफल रहे। गौरतलब है कि झारखंड सरकार पहले ही ऐलान कर चुकी है कि मैट्रिक में प्रथम 3 स्थानों पर रहे बच्चों और इंटर साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स के टॉप-3 बच्चों को नगद पुरस्कार, लैपटॉप, टैब और स्मार्टफोन देकर सम्मानित किया जाएगा।

Also read: JAC Akanksha Result 2023: जैक आकांक्षा का रिजल्ट हुआ जारी, Direct लिंक से चेक करें अपना रिज़ल्ट