Skip to content
Advertisement

JAC Akanksha Result 2023: जैक आकांक्षा का रिजल्ट हुआ जारी, Direct लिंक से चेक करें अपना रिज़ल्ट

zabazshoaib
Advertisement
JAC Akanksha Result 2023: जैक आकांक्षा का रिजल्ट हुआ जारी, Direct लिंक से चेक करें अपना रिज़ल्ट 1

JAC Akanksha Result 2023: झारखंड सरकार इंजीनियरिंग, मेडिकल और क्लेट की तैयारी कराने वाली JAC आकांक्षा इंट्रेंस एग्जाम का रिज़ल्ट 25 मई को जारी कर दिया गया है. झारखंड एकेडमी काउंसिल (JAC)

Advertisement
के ऑफिशियल वेबसाइट https://www.jacresults.com/images/aakanksha_2023.pdf पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं. बतादें के इंजीनियरिंग में 375, मेडिकल में 250 और क्लेट के लिए 232 छात्र-छात्राओं का चयन कोचिंग के लिए हुवा हैं. इसकी परीक्षा 2 अप्रैल को ली गई थी.

Advertisement
JAC Akanksha Result 2023: जैक आकांक्षा का रिजल्ट हुआ जारी, Direct लिंक से चेक करें अपना रिज़ल्ट 2

JAC आकांक्षा परीक्षा 2023 का Result जारी कर दिया गया है। Result को डायरेक्ट डाउनलोड करने केलिए नीची दिए गए लिंक पे क्लिक करें.

JAC Akanksha Result 2023 download PDF

JAC Akanksha Result 2023 How to Download: रिजल्ट कैसे चेक करें

जैक आकांक्षा 2023 का परीक्षा आप दियें है तो अब Result देख सकते है Result को JAC के Official Website https://www.jacresults.com/ पर जाकर देख सकते हैं।

  1. JAC के Official Website को Open करें.
  2. “Akanksha Result Download 2023” Link पर Click करें.
  3. Result को Download करें.
  4. Candidates Details के द्वारा Result को देख सकते है.

JAC Akanksha Exam 2023: झारखंड सरकार इंजीनियरिंग, मेडिकल और क्लेट की तैयारी कराने वाली होनहार छात्रों को लिए बेहतरीन मौका लेकर आई है. सरकार के आकांक्षा योजना से गरीब बच्चों के सपने पूरे हो रहे हैं. चयनित छात्रों को निशुल्क इंजीनियरिंग, मेडिकल और क्लेट कोचिंग दी जा रही है.

JAC Akanksha Result 2023: राज्य सरकार आकांक्षा के जरिए इंजीनियरिंग, मेडिकल और क्लेट की निःशुल्क तैयारी कराती है। इसमें चयनित छात्र-छात्राओं का रहना और खाना-पीना का शुल्क नहीं लगता है। इसमें नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया था। जिसका रिजल्ट जारी कर दिया गया है.

Also read: JAC Result 2023: जैक 10वीं और 12वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी, डायरेक्ट लिंक से करें रिजल्ट चेक!