JAC Board Paper Leak: JAC बोर्ड इंटरमीडिएट रसायन शास्त्र के प्रश्न पत्र वायरल मामले की जांच करायी जायेगी। परीक्षा केंद्र से प्रश्न पत्र वायरल हुआ तो वहां के केंद्राधीक्षक पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी। अगले सप्ताह तक जांच प्रकिया पूरी हो जायेगी. यह कहना है झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) का. जैक की ओर से कहा गया कि प्रारंभिक स्तर पर जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. जैक के एक पदाधिकारी ने कहा कि हर परीक्षा के प्रत्येक प्रश्न में बार कोड लगा होता है। किस बार कोड का प्रश्न पत्र किस जिले व केंद्र पर भेजा गया था, इसकी जांच की जा रही है। उल्लेखनीय है कि 23 फरवरी को हुए इंटर रसायन शास्त्र विषय की परीक्षा का प्रश्नपत्र परीक्षा शुरू होने के लगभग 17 मिनट पहले वायरल होने की बात सामने आ रही है।