Skip to content

झारखंड बोर्ड (JAC) परीक्षा फॉर्म 2023: मैट्रिक और इंटर परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि बढ़ी, जाने कब तक भर सकते हैं फॉर्म!

zabazshoaib

Ranchi : झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) के विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर है। दुर्गा पूजा के कारण विद्यालय एवं महाविद्यालय बंद होने से छात्र छात्राओं में जानकारी का अभाव था और कम समय मिलने के कारण भी बहुत से छात्र-छात्राएं अपने मैट्रिक एवं इंटरमीडिऐट परीक्षा प्रपत्र नहीं भर पाए थे। तो बता दे कि झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने परीक्षा प्रपत्र भरने की तिथि पढ़ा दी है। झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) के आधिकारिक वेबसाइट https://jac.jharkhand.gov.in/jac/ पर इसकी नोटिफिकेशन प्राप्त कर सकते हैं।

Also read: JAC Board Exam 2023: एक ही टर्म में होगी 8वीं,9वीं,11वीं, मैट्रिक एवं इंटर की परीक्षा, कैसा होगा प्रश्न प्रारूप!

झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) Examination form 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों के लिए आवश्यक तिथि:-

बिना विलंब शुल्क के नई तिथि:-

1) आज से 21/10/2022 तक ऑनलाइन परीक्षा आवेदन भरने तथा चालान जेनरेट कर सकते हैं।

विलंब शुल्क के साथ

1)22/10/2022 से 28/10/2022 तक ऑनलाइन परीक्षा आवेदन भरने तथा चालान जेनरेट कर सकते हैं।

Notice देखने के लिए यहां क्लिक करें।