झारखंड एकेडमी काउंसिल के द्वारा वर्ष 2021 में होने वाली मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा को लेकर तिथि घोषित कर दी गई है. सोमवार को झारखंड एकेडमिक काउंसिल के सभागार में बैठक कर परीक्षा को लेकर यह निर्णय लिया गया है.
झारखंड एकेडमिक काउंसिल परीक्षा को लेकर अब युद्ध स्तर पर तैयारी शुरू करेगी कोरोना के मद्देनजर इस बार विद्यालयों में पठन-पाठन का कार्य ठप पड़ा था जिस वजह से विद्यार्थियों को कई परेशानियां हुई हैं बावजूद इसके सत्र में विलंब ना हो इसके मद्देनजर विभिन्न शिक्षण संस्थानों के साथ-साथ झारखंड एकेडमिक काउंसिल की तरफ से भी तैयारियां की जा रही है इसी वजह से वर्ष 2021 में होने वाली मैट्रिक और इंटर की परीक्षा को लेकर तिथि घोषित कर दी गई है 9 मार्च से मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं शुरू होंगी जो 26 मार्च तक चलेगी.
Also Read: मैट्रिक और इंटर परीक्षा का फॉर्म 22 जनवरी तक भरें
बता दे कि पिछले वर्ष 2020 में 11 से लेकर 28 फरवरी तक मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं आयोजित की गई थी मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा में 6 लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल हुए थे मैट्रिक परीक्षा को लेकर जहां 951 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे वहीं इंटरमीडिएट के लिए 471 परीक्षा केंद्रों में विद्यार्थियों ने परीक्षा दिया था इस बार कोरोनावायरस महामारी को ध्यान में रखते हुए परीक्षा केंद्रों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी ताकि सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखा जा सके.
Also Read: लर्नेट्रिक्स एप में मैट्रिक-इंटर की बोर्ड परीक्षा के लिए साबित हो रहा है सहायक, 18 हजार प्रश्न अपलोड
कोरोनावायरस महामारी के कारण झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने यह निर्णय लिया था कि विद्यार्थियों के सिलेबस में 40 फ़ीसदी की कटौती की गयी है जिसके बाद इस बार 60 फ़ीसदी सिलेबस के तहत ही परीक्षाएं ली जाएंगी और इसी के तहत विद्यार्थियों को परीक्षा की तैयारी भी कराई जा रही है 22 दिसंबर से 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों के लिए फिजिकल तरीके से स्कूल भी खोले गए हैं विद्यार्थी परीक्षा की तैयारी को लेकर शिक्षकों से विचार भी ले रहे हैं इस बीच 22 जनवरी तक मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा फॉर्म भरे जा रहे हैं.