Skip to content
[adsforwp id="24637"]

Jharkhand JCECEB Polytechnic Exam Form 2023: पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन 27 से भरें

Jharkhand Polytechnic Admission Online Form 2023: राज्य के सरकारी व प्राइवेट पॉलीटेक्निक संस्थानों में नामांकन के लिए पॉलीटेक्निक प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 27 फरवरी से शुरू होगी।
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 10 अप्रैल है। प्रतियोगिता परीक्षा 30 अप्रैल को होगी। धनबाद, रांची, हजारीबाग, जमशेदपुर, दुमका, चाईबासा, बोकारो एवं पलामू में परीक्षा केंद्र बनाया जाएगा।
जेसीईसीईबी(JCECEB) ने परीक्षा से संबंधित सूचना जारी कर दी है। न्यूनतम योग्यता 10वीं या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण है। वर्ष 2023 में मैट्रिक परीक्षा में शामिल होनेवाले छात्र-छात्राएं भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। नामांकन के समय संबंधित छात्रों को उत्तीर्णता प्रमाणपत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। मामले में पॉलीटेक्निक परीक्षा विशेषज्ञ मनोज कुमार सिंह ने बताया कि प्रवेश परीक्षा ओएमआर बेस्ड ऑफलाइन मोड में होगी। परीक्षा में प्रश्न मल्टीपल च्वाइस प्रकार की होगी। प्रश्न हिन्दी व अंग्रेजी में पूछे जाएंगे

Jharkhand JCECEB Polytechnic Exam Form 2023: आवेदन करने का प्रक्रिया (Application Process)

JCECEB: पर्षद के अधिकृत वेबसाईट http://jceceb.jharkhand.gov.in के Homepage पर “Click Here for All Online Application Submission JCECEB 2023” पर Click कर दिये गये दिशानिर्देशों का पालन करते हुए ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं आवेदन करने के पूर्व पद के बेबसाईट पर उपलब्ध मार्ग निर्देशिका को अवश्य पढ़ लें।

Jharkhand JCECEB Polytechnic Exam Form 2023: परीक्षा का प्रकार

पोलिटेकनिक प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा OMR Based (Off line mode) में आयोजित की जायेगी। प्रतियोगिता परीक्षा के प्रश्न बहुविकल्पीय (Multiple Choice ) प्रकार की होगी तथा प्रश्न पत्र हिन्दी एवं अंग्रेजी दोनों भाषाओं में उपलब्ध रहेंगे।

आरक्षण राज्य सरकार द्वारा जारी अद्यतन आरक्षण नीति प्रभावी होगा

Also read: JPSC Recruitment 2023: JPSC ने जारी किया विज्ञापन, इन पदों पर होगी बंपर भर्ती, जाने आवेदन की प्रक्रिया

Direct Link To Apply JCECE Polytechnic

JCECE Polytechnic आवेदन शुल्क (Application Fee)

आवेदकों के वर्गा के अनुसार आवेदन शुल्क अलग अलग होगा। आवेदन शुल्क निम्न प्रकार से है-

सामान्य,(EWS)/पिछड़ी जाति – 1/ पिछड़ी जाति – 2 ₹650
अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाती/सभी कोटि की महिला₹325
दिव्यांग₹000

JCECE Polytechnic महत्वपूर्ण तिथियाँ (Important Dates)

आवेदन प्रारंभ होने की तिथि27 February 2023
Admit Card जारी होने की तिथिExam से 4 दिन पूर्व
परीक्षा की तिथि (Exam Date)30 April 2023

 Also read: JCECEB: झारखंड के मेडिकल कॉलेजों में काउंसेलिंग शुरू, 3 दिसंबर तक सीट करे लॉक

 Jharkhand JCECEB Polytechnic Exam Form 2023: लेटरल इंट्री के लिए आवेदन आज से

JCECE Polytechnic: सरकारी व प्राइवेट इंजीनियरिंग व पॉलीटेक्निक संस्थानों में इंजीनियरिंग व पॉलीटेक्निक (डिप्लोमा) लेटरल इंट्री के लिए ऑनलाइन आवेदन आज 25 फरवरी से शुरू हो रहा है. ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 20 मार्च है। वैसे छात्र जो इंटरमीडिएट साइंस से (फिजिक्स, केमेस्ट्री और मैथ) उत्तीर्ण हो अथवा 10+ ( 2 Year ITI) किया हो। जेसीईसीईबी ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है. चयनित छात्रों का सीधे तृतीय सेमेस्टर में एडमिशन लिया जाएगा|

अधिक जानकारी के लिए हमारे WhatApp Group से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें.