Jharkhand Teacher Vacancy: झारखंड के हजारीबाग केवीएस स्कूल में शिक्षकों की सीधी भर्ती होगी. जिसका नोटिफिकेशन जारी किया गया है. केंद्रीय विद्यालय हजारीबाग सीमा सुरक्षा बल मेरू कैम्प हजारीबाग, झारखंड के द्वारा अंशकालिक संविदा आधार पर विभिन्न पदों पर नियुक्ति हेतु साक्षात्कार (Interview) का सूचना जारी की गई है। इनकी बहाली शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिये होगी।
Jharkhand Teacher Vacancy: केन्द्रीय विद्यालय हजारीबाग में विभिन्न विषयों में अंशकालिक संविदा के आधार पर रिक्तियों के आवश्यकता अनुसार निम्नलिखित शिक्षकों के पैनल तैयार करने के लिए प्रतयक्ष साक्षात्कार (Interview) का आयोजन 18 दिसम्बर 2023 सुबह 09.30 बजे से किया जायेगा।
Jharkhand Teacher Vacancy: साक्षात्कार की तिथि : विषय
01: 18.12.2023 : स्नातकोत्तर शिक्षक इतिहास
02: 18.12.2023 : स्नातक शिक्षक (विज्ञान)
03 : 18.12.2023 : Special Educator
04 : 18.12.2023 : नर्सिंग स्टाफ
Notification
हजारीबाग पात्रता एवं मानदेय के लिए कृपया केन्द्रीय विद्यालय हजारीबाग की वेबसाइट http://bsfhazaribagh.kvs.ac.in पर जायें। योग्यता को पूरा करने वाले इच्छुक उम्मीदवार अपनी मूल प्रमाण पत्र (केवल सत्यापन के लिए) एवं समस्त प्रमाणपत्रों की एक स्वअभिप्रमाणित छायाप्रति एवं वर्तमान का पासपोर्ट आकार की तस्वीर के साथ संबंधित विषय के साक्षात्कार के लिए विद्यालय में दिये गये दिनांक को प्रातः 8.30 से 10.30 तक रजिस्ट्रेशन हेतु उपस्थित हो सकते हैं। साक्षात्कार में भाग लेने के लिए कोई यात्रा व अन्य भत्ता नहीं दिया जायेगा।
चयन सूची को अंतिम रूप देने के बाद संबंधित विद्यालयों द्वारा सत्र में आवश्यकता आधार पर नियुक्ति की जायेगी.