Skip to content
JSSC PGT Teacher Vacancy
Advertisement

JSSC PGT Teacher Recruitment 2023: झारखंड में सरकारी शिक्षको की निकली 3120 पदों पर बहाली,जाने किन विषय में कितनी सीटें!

JSSC PGT Teacher Vacancy
JSSC PGT Teacher Recruitment 2023: झारखंड में सरकारी शिक्षको की निकली 3120 पदों पर बहाली,जाने किन विषय में कितनी सीटें! 1

JSSC PGT Teachers Recruitment 2023: झारखंड में शिक्षक भर्ती का इंतजार करने वाले सभी उम्मीदवार के लिए अच्छी खबर आ गया है. झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा पोस्ट ग्रैजुएट टीचर के लिए नई भर्ती निकाली है. JSSC के द्वारा स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक प्रतियोगिता परीक्षा- 2023 JSSC PGT Teacher Vacancy (PGTTCE) के अंतर्गत कुल 3120 पदों पर भर्तियां निकाली गई है. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार इस फॉर्म को 5 अप्रैल 2023 से आयोग के ऑफिशियल वेबसाइट https://www.jssc.nic.in/

से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

JSSC PGT Teacher Recruitment 2022 में रेगुलर वेकेंसी में 2855 पद और बैकलॉक वेकेंसी में 266 पद है. दोनों पदों को मिलाकर मिलाकर 3120 हो जाती है.

JSSC PGT Teachers Recruitment 2023: विज्ञापन संबंधित आवश्यक तारीखें

JSSC PGT Teacher VacancyImortant Date
Apply Date Start05/04/2023
Last Date of Appy04/05/2023
Pay Fee06/05/2023
Upload Photo & Signature08/05/2023
Application Crection10/052023 – 12/05/2023
Exam Date Comming Soon

JSSC PGT Teachers Recruitment 2023: Post Details

Name of PostURSTSCOBC-1OBC-2EWSTotal
(i) स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक(PGT) (रेगुलर)1206748285260473092855
(ii) स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक(PGT) ( बैकलॉक )0170583700265
Total1206918343297473093120

JSSC PGT Teachers Recruitment 2023: जाने किन विषय में कितनी सीट

PGT Subject NameRegularकार्यरत TGT शिक्षक के लिए (Regular)
Backlogकार्यरत TGT शिक्षक के लिए (Backlog)

Biology2187300
Chemistry227753004
Geography1645400
Hindi1635400
Economics1675500
History1826100
Sanskrit169581810
Physics251854514
Math185637223
Commerce200671705
English211732205
Total213771820461

JSSC PGT Teachers Recruitment 2023: उम्र सीमा

CategoryMaximum
Age
General/EWS
(Male)
40
OBC (BC-I & II)
(Male)
42
Female (Gen/OBC/EWS)43
SC/ST (Male/Female)45

Also read: Koderma Teacher Vacancy: कोडरमा में निकली सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की सीधी बहाली, जाने कैसे करें आवेदन!

JSSC PGT Teachers Recruitment 2023: परीक्षा शुल्क:-

(i) GEN/ OBC/ EWC के लिए परीक्षा शुल्क रू. 100/- (सौ रूपये) है.

(ii)परीक्षा शुल्क में छूट – झारखण्ड राज्य के अनुसूचित जनजाति / अनुसूचित जाति के. अभ्यर्थियों के लिये परीक्षा शुल्क रु. 50/- (पचास रुपये) है।

(iii)कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग, झारखण्ड रांची के पत्रांक- 8559, दिनांक 23.10.2019 के आलोक में झारखण्ड राज्य के 40% अथवा इससे अधिक निःशक्तता वाले दिव्यांग अभ्यर्थियों को परीक्षा शुल्क में छूट अनुमान्य है.

NOTE : “स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक प्रतियोगिता परीक्षा – 2022″ में सम्मिलित (जिनके द्वारा आवेदन समर्पित करने की प्रक्रिया को पूर्ण किया गया था) वैसे आवेदकों को इस विज्ञापन की शर्तों यथा शैक्षणिक योग्यता, निर्धारित आयु सीमा तथा अन्य अर्हताओं के अंतर्गत पुनः आवेदन देना होगा किन्तु इसके लिए। उन्हें पुनः परीक्षा शुल्क नहीं देनी होगी.

JSSC PGT Teachers Recruitment 2023: कौन कर सकतें है आवेदन

JSSC PGT Teacher Recruitment 2023: झारखंड में सरकारी शिक्षको की निकली 3120 पदों पर बहाली,जाने किन विषय में कितनी सीटें! 2

JSSC PGT Teachers Recruitment 2023: Online आवेदन भरने की प्रकिर्या

How to Apply JSSC PGT Vacancy Online: ऑनलाईन आवेदन को भरने के लिए दिए गये दिशा निर्देश का अक्षरशः पालन करें. आवेदन पत्र में दी गई सूचनाओं से संबंधित सभी प्रमाण पत्र सामने रखें एवं पूर्ण संतुष्ट होने के पश्चात ही आवेदन पत्र को जमा (Submit) करें.

i) आवेदन पत्र भरने के लिए सर्वप्रथम आयोग के वेवसाईट www.jssc.nic.in पर जाएँ एवं Online Application for PGTTCE-2023 को Click करें तत्पश्चात अपना पंजीकरण (Registration) करें.

ii) पंजीकरण प्रक्रिया पूर्ण होते ही आपके मोबाईल फोन एवं ईमेल पर पंजीकरण संख्या एवं पासवर्ड आ जायेगा। पंजीकरण संख्या एवं पासवर्ड को नोटकर सुरक्षित रखें क्योंकि भविष्य में लॉगईन करने के लिए इन दोनों की आवश्यकता होगी.

iii)पंजीकरण संख्या एवं पासवर्ड प्राप्त होते ही पुनः लॉग ईन कर अपने बारे में विस्तृत सूचना अंकित करें । आवेदन के प्रत्येक पृष्ठ को Save and Continue करने के पश्चात् अगले पृष्ठ की सूचना भरा जाना आवश्यक है।
जिस तिथि को आप यह कार्य पूरा कर लेते हैं उसकी अगली तिथि को 12:00 बजे मध्याहन के पश्चात् पुनः लॉगइन करें एवं परीक्षा शुल्क का भुगतान कर दें.

iv) परीक्षा शुल्क भुगतान करने के एक दिन के बाद पुनः लॉगईन कर परीक्षा शुल्क भुगतान का विवरण तथा अपना स्कैन किया हुआ (Scanned) फोटो एवं पूर्ण हस्ताक्षर अपलोड कर दें। यदि आप अपने अपलोड किये गये फोटो एवं हस्ताक्षर से संतुष्ट हैं तो आवेदन पत्र को समर्पित (Submit) कर आवेदन पत्र का प्रिंटआउट ले लें तथा इसे भविष्य के लिए अपने पास सुरक्षित रखें.

v) आवेदन पत्र समर्पित करने के पूर्व यह अवश्य देख लें कि दी गई जानकारी सत्य है अन्यथा गलत घोषणा पत्र देने हेतु अभ्यर्थिता रद्द करने एवं अन्य कार्रवाई करने पर आयोग निर्णय लेगा.

Regular vacancy के और डिटेल्स जानने के लिए विज्ञापन के PDF यहां से डाउनलोड करें

Backlog vacancy के और डिटेल्स जानने के लिए विज्ञापन के PDF यहां से डाउनलोड करें

JSSC PGT Teachers Recruitment 2023: JSSC PGT टीचर भर्ती 2022 चयन प्रक्रिया

योग्य उम्मीदवार का चयन दो चरणों के आधार पर होगा. जिसमें सबसे पहले मुख्य लिखित परीक्षा(CBT) ली जाएगी. मुख्य परीक्षा में दो पेपर होंगे, पेपर-1 में सामान्य ज्ञान और हिंदी भाषा से 100 अंकों के लिए सवाल पूछे जाएंगे जबकि पेपर-2 जिस विषय में भर्ती होनी है उस विषय से 300 अंकों के लिए सवाल रहेंगे. परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए भी बुलाया जाएगा.

हमारे WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

Advertisement
JSSC PGT Teacher Recruitment 2023: झारखंड में सरकारी शिक्षको की निकली 3120 पदों पर बहाली,जाने किन विषय में कितनी सीटें! 3
JSSC PGT Teacher Recruitment 2023: झारखंड में सरकारी शिक्षको की निकली 3120 पदों पर बहाली,जाने किन विषय में कितनी सीटें! 4