Skip to content
Advertisement

Koderma Teacher Vacancy: कोडरमा में निकली सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की सीधी बहाली, जाने कैसे करें आवेदन!

Advertisement
Koderma Teacher Vacancy: कोडरमा में निकली सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की सीधी बहाली, जाने कैसे करें आवेदन! 1

Koderma Teacher Vacancy: झारखंड के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की सीधी बहाली को लेकर कोडरमा जिले में भी विज्ञापन जारी कर दिया गया है. संविदा पर PGT-TGT शिक्षको की सीधी बहाली होगी. विषयवार शिक्षकों के अलावे भाषा से सम्बंधित शिक्षकों की नियुक्ति होगी.

Advertisement

Koderma Teacher Vacancy: आदर्श विद्यालय योजना अन्तर्गत कोडरमा जिले के उत्कृष्ट विद्यालयों (School of Excellence) एवं प्रखण्ड स्तरीय आदर्श विद्यालयों जिन्हें राज्य सरकार की महत्त्वाकांक्षी आदर्श विद्यालय योजना के अन्तर्गत गुणवत्त शिक्षा के केन्द्र के रूप में विकसित किया जा रहा है. जिसमे में अल्पकालीन संविदा आधारित स्नातकोत्तर प्रशिक्षित एवं स्नातक प्रशिक्षित शिक्षकों के चयन हेतु योग्य अभ्यर्थियों से आवेदन निम्न अंकित शर्तों के अधीन आमंत्रित किया गया है.
इस संबंध में कोडरमा जिला प्रशासन की वेबसाइट पर 15 मार्च को नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है झारखंड PGT-TGT भर्ती के लिए आवेदन ऑफलाइन किए जाएंगे भर्ती नोटिफिकेशन पर दी सूचना के अनुसार ऑफलाइन आवेदन 15 मार्च 2023 से 15 अप्रैल 2023 तक स्वीकार किए जाएंगे. झारखंड PGT-TGT भर्ती में हिंदी अंग्रेजी उर्दू और विज्ञान विषयों समेत कई विषयों पर योग्य अभ्यर्थियों का चयन किया जाना है अभ्यर्थियों को सलाह है कि आवेदन योग्यता, आयु सीमा, नियुक्ति की अवधि व चयन प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी के पूरा आर्टिकल पढ़े.

Advertisement

अधिक जानकारी के लिए नियुक्ति विज्ञापन डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

विषयवार एवं कोटिवार शिक्षकों की रिक्त पदों का विवरणी निम्नवत्

Koderma Teacher Vacancy: कोडरमा में निकली सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की सीधी बहाली, जाने कैसे करें आवेदन! 2

Koderma Teacher Vacancy: स्नातकोत्तर प्रशिक्षित (PGT) शिक्षकों हेतु –


• राज्य सरकार या केन्द्र सरकार या विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा मान्यता प्राप्त संस्था से संबंधित विषय जिसमें चयन होना है में न्यूनत्तम 50 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातकोत्तर की डिग्री परन्तु अनुसूचित जाति एवं जनजाति के अभ्यर्थियों हेतु न्यूनतम 45 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातकोत्तर डिग्री
साथ ही मान्यता प्राप्त प्रशिक्षण संस्थान से B.Ed. अथवा राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद् द्वारा B.Ed. के समकक्ष घोषित डिग्री।


Koderma Teacher Vacancy: स्नातक प्रशिक्षित (TGT) शिक्षकों हेतु –


• राज्य सरकार या केन्द्र सरकार या विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा मान्यता प्राप्त संस्था से संबंधित विषय जिसमें चयन होना है, में न्यूनत्तम 45 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक की डिग्री, परन्तु अनुसूचित जाति एवं जनजाति के अभ्यर्थियों हेतु न्यूनतम 40 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक डिग्री ।
• साथ ही मान्यता प्राप्त प्रशिक्षण संस्थान से B.Ed. अथवा राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद् द्वारा B.Ed. के समकक्ष घोषित डिग्री।

(चयन हेतु निर्धारित शैक्षणिक अर्हता स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की अधिसूचना संख्या 434 दिनांक 01.03.2016 के अनुरूप होगी)

Also read: Koderma Home Guard Vacancy 2023: कोडरमा में होम गार्ड भर्ती के लिए शुरू हुआ आवेदन प्रक्रिया, 7वीं पास 31 मार्च तक कर सकते हैं आवेदन

Koderma Teacher Vacancy: उम्र सीमा:-


• न्यूनतम एवं अधिकतम आयु सीमा क्रमशः 21 और 55 वर्ष होगी।

Koderma Teacher Vacancy: आरक्षण :–


चयन में झारखण्ड सरकार द्वारा जिला स्तरीय नियुक्ति हेतु आरक्षण रोस्टर का पालन किया जाएगा।
आरक्षित पदों पर झारखण्ड में निवास करने वाले अभ्यर्थियों जिन्हें झारखण्ड सरकार के अधीन सक्षम प्राधिकार द्वारा निर्गत आरक्षण प्रमाण पत्र के आधार पर ही आरक्षण का दावा मान्य किया जाएगा।

Jharkhand Teacher Vacancy: संविदा शिक्षक की मासिक परिलब्धि :-


संविदा शिक्षक को मासिक आधार पर समेकित भुगतान निम्न अनुसार किया जाएगा :-
स्नातकोत्तर प्रशिक्षित (PGT) शिक्षक (सभी विषय)नियत मानदेय प्रति माह रूपये 27,500/-
( स्नातक प्रशिक्षित (TGT) शिक्षक (सभी विषय) : रूपये 26,250/-

Koderma Teacher Vacancy: आवेदन करने की प्रक्रिया :-

i- योग्य अभ्यर्थियों द्वारा विहित प्रपत्र ( आवेदन का प्रारूप परिशिष्ट ‘ख’ के रूप में संलग्न) में आवेदन “जिला शिक्षा पदाधिकारी सह जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, समग्र शिक्षा, कोडरमा, समहरणालय भवन, दूसरी तल्ला, कोडरमा के कार्यालय में आवेदन को विहित प्रपत्र में निबंधित डाक द्वारा दिनांक 15.04.2023 के अपराह्न 05:00 बजे तक स्वीकार किए जायेंगे। साधारण डाक से भेजे गए एवं हाथों-हाथ आवेदन तथा निर्धारित समय सीमा के पश्चात् प्राप्त आवेदन स्वीकार नहीं किए जायेंगे.

ii- चयन हेतु विस्तृत विज्ञापन एवं आवेदन प्रपत्र का प्रारूप जिले के अधिकारिक वेबसाईट (Koderma.nic.in) पर देखा जा सकता है.

iii- चयन के संबंध में अद्यतन जानकारी जिला शिक्षा पदाधिकारी सह जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, समग्र शिक्षा, कोडरमा कार्यालय अथवा जिले के उपरोक्त अंकित अधिकारिक वेबसाईट पर देखी जा सकती है। अभ्यर्थी का दायित्व होगा कि वे नियमित रूप से अवलोकन करते हुए चयन संबंधी जानकारी प्राप्त करें.

चयन परीक्षा हेतु शुल्क 100/- रु. होगी परन्तु अनुसूचित जाति / जनजाति श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए यह 50/- रू. निर्धारित की जाती है। आवेदन शुल्क Crossed Demand Draft / Bankers Cheque जिला शिक्षा पदाधिकारी सह जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, समग्र शिक्षा,

कोडरमा के पदनाम से Payable at DEO-Cum-DPO, SSA, Koderma ( जिला का नाम) स्वीकार किए जायेंगे.

हमारे WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें