सफल होने वालों में नियमित पदों पर 935 अभ्यर्थी, बैकलॉग के 31 और लंबित रिक्ति के दो पदों पर अभ्यर्थी सफल हुए हैं। नियमित भर्ती में कोषागार संवर्ग-राज्य स्तरीय संवर्ग में 165 निम्नवर्गीय लिपिक का चयन किया गया है। वहीं, खाद्य आपूर्ति विभाग के 44 निम्नवर्गीय लिपिक, वाणिज्य कर विभाग संवर्ग के 51 निम्नवर्गीय लिपिक और विभिन्न समाहरणालय संवर्ग के 675 निम्नवर्गीय लिपिक का चयन हुआ है। जेएसएससी ने कट ऑफ भी जारी कर दिया है। अभ्यर्थियों को अंक पत्र व कौशल जांच परीक्षण अंतर्गत हिंदी टंकन में टंकित अनुच्छेद डाउनलोड करने के लिए लिंक आयोग के वेबसाइट में प्रकाशित किया जाएगा।