Skip to content
Advertisement

JSSC ने इन 176 पदों पर निकाली बंपर भर्ति, 1 lakh तक की है सैलरी

JSSC ने इन 176 पदों पर निकाली बंपर भर्ति, 1 lakh तक की है सैलरी 1

रांची। झारखंड कर्मचारी चयन (JSSC) आयोग ने राज्य में 176 पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन मांगा है।
झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC

) ने इसके तहत खान निरीक्षक ( Mines Inspector), पाइपलाइन (Pope Line) निरीक्षक, मोटरयान (Motor Vehicle) निरीक्षक, स्ट्रीट लाइट Street Lights) निरीक्षक और कनीय अभियंताओं की भर्ती करेगी।

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने इसमें 166 नियमित जबकि 10 बैकलॉक (Backlog) हैं। नियुक्ति के लिए झारखंड डिप्लोमा स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित की जाएगी।

JSSC महत्वपूर्ण तिथियां:-

आवेदकों को परीक्षा आवेदन करने के लिए 12 दिसंबर से 11 जनवरी 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

14 जनवरी तक परीक्षा शुल्क का भुगतान (Payment) और 17 जनवरी तक फोटो एवं हस्ताक्षर अपलोड करने की तिथि है।

JSSC योग्यता एवं महत्वपूर्ण बातें:-

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने इस प्रतियोगी परीक्षा के लिए जरूरी तकनीकी योग्यता के अलावा झारखंड से मैट्रिक व इंटर पास होना जरूरी है। आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को छूट मिलेगी। परीक्षा एक चरण में होगी। इसमें सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव और बहु वैकल्पिक (MCQ)होंगे।
एक सही प्रश्न पर 3 अंक मिलेंगे गलत उत्तर के लिए एक अंग की कटौती की जाएगी।

Advertisement
JSSC ने इन 176 पदों पर निकाली बंपर भर्ति, 1 lakh तक की है सैलरी 2
JSSC ने इन 176 पदों पर निकाली बंपर भर्ति, 1 lakh तक की है सैलरी 3