JSSC Vacancy 2023: झारखंड में सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले मैट्रिक पास अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी, झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) की ओर से उत्पाद सिपाही प्रतियोगिता परीक्षा-2023 (JSSC Excise Constable) के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया गया है. 583 पदों के लिए मैट्रिक पास अभ्यर्थी आयोग के ऑफिशियल वेबसाइट से (JSSC
JSSC Vacancy 2023: परीक्षा संबंधित महत्वपूर्ण तिथियां
JSSC Excise Constable: उत्पाद सिपाही प्रतियोगिता परीक्षा-2023 के लिए 1 जून से ऑनलाइन आवेदन जमा करने की प्रक्रिया शुरु होगी और 30 जून की मध्यरात्रि तक आवेदन जमा हो सकेंगे. प्रकाशित विज्ञापन के अनुसार परीक्षा शुल्क का भुगतान 2 जुलाई की मध्य रात्रि तक किया जा सकेगा.
वहीं फोटो और हस्ताक्षर अपलोड कर आवेदन पत्र का प्रिंट आउट लेने के लिए 4 जुलाई की मध्य रात्रि तक लिंक उपलब्ध रहेगा. 6 जुलाई से लेकर 8 जुलाई की मध्यरात्रि तक आवेदन पत्र में संशोधन के लिए लिंक उपलब्ध रहेगा.
JSSC Vacancy 2023: परीक्षा शुल्क:-
JSSC Excise Constable: परीक्षा शुल्क : रू. 100/- (एक सौ रूपये) है
झारखण्ड राज्य के अनुसूचित जनजाति / अनुसूचित जाति के अभ्यर्थियों के लिये परीक्षा शुल्क : रू. 50/- (पचास रूपये)
पदनाम एवं वर्गीकरण : पदों की कुल संख्या : 583
उत्पादसिपाही, उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के तहत झारखण्ड उत्पाद सिपाही सेवा संवर्ग (समूह ग अराजपत्रित)
वेतनमान : पे मैट्रिक्स लेवल 2 / : 19900 से 63200
JSSC Vacancy 2023: न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता :
JSSC Excise Constable Recruitment: भारत के अन्दर मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थान से मैट्रिक ( दसवीं ) परीक्षा उत्तीर्ण ।
JSSC Vacancy 2023: न्यूनतम उम्र सीमा :
18वर्ष से अधिकतम 30 वर्ष ( महिला , ST SC के लिए अलग अलग)
JSSC Excise Constable Vacancy: शारीरिक मापदंड
JSSC Vacancy 2023: कैसे करें ऑनलाइन आवेदन:
JSSC Excise Constable Vacancy: ऑनलाईन (Online) आवेदन आयोग के ऑफिशियल वेबसाईट www.jssc.nic.in पर लॉगईन (Login) करके समर्पित किया जा सकता है।
JSSC Excise Constable Recruitment: तीन चरणों में होगी परीक्षा
JSSC Excise Constable: उत्पाद सिपाही प्रतियोगिता परीक्षा तीन चरणों में ली जायेगी. इसमें शारीरिक दक्षता परीक्षा, लिखित परीक्षा व चिकित्सकीय जांच शामिल है. शारीरिक दक्षता परीक्षा के बाद लिखित परीक्षा ली जायेगी. लिखित परीक्षा तीन पत्रों की होगी. लिखित परीक्षा के आधार पर मेधा क्रमानुसार आरक्षण कोटिवार रिक्तियों की संख्या के तीन गुणा अभ्यर्थियों का चयन चिकित्सकीय जांच के लिए किया जायेगा.
JSSC Excise Constable:परीक्षा फॉर्म भरने संबंधित आवश्यक Note:
JSSC Excise Constable: झारखण्ड उत्पाद सिपाही प्रतियोगिता परीक्षा 2022 में सम्मिलित वैसे आवेदक जो इस विज्ञापन की शर्तों यथा शैक्षणिक योग्यता, निर्धारित आयु सीमा तथा अन्य अर्हताओं के अंतर्गत आवेदन देने के पात्र होंगे, वैसे आवेदकों को पुनः आवेदन देना होगा। इसके लिए इन्हें पुनः परीक्षा शुल्क नहीं देना होगा, परन्तु उन्हें नये आवेदन पत्र में पूर्व समर्पित आवेदन का निबंधन संख्या (Registration Number), जन्म तिथि, स्वयं एवं पिता का नाम दर्ज करना आवश्यक होगा। नये आवेदन पत्र में पूर्व समर्पित आवेदन का निबंधन संख्या (Registration Number), जन्म तिथि, स्वयं एवं पिता का नाम दर्ज नहीं करने पर परीक्षा शुल्क में छूट अनुमान्य नहीं होगा।