Koderma: कोडरमा ( Koderma) के साथ-साथ झारखण्ड(Jharkhand) राज्य के युवक एवं युवतियां जो बेरोजगार हैं, नौकरी की तलाश कर रहे हैं उनकी की तलाश पूरी हो सकती है और उन्हें नौकरी मिल सकती है. बेरोजगार युवक एवं युवतियों के लिए एक एतद द्वारा सभी बेरोजगार युवक एवं युवतियों के लिए “झारखण्ड राज्य के निजी क्षेत्र में स्थानीय उम्मीदवारों के नियोजन अधिनियम, 2021 एवं नियमावली 2022” के अनुपालन के क्रम में झारखण्ड राज्य के स्थानीय बेरोजगार उम्मीदवारों को निजी क्षेत्र के प्रतिष्ठान / संस्थानों में कुल रिक्ति का 75 % रोजगार मुहैया कराने के उद्देश्य से जिला नियोजनालय सह- मॉडल कैरियर सेन्टर कोडरमा कार्यालय के द्वारा दिनांक 07.02.2023 को जिला नियोजनालय कोडरमा कार्यालय परिसर में पूर्वाहन 10:00 बजे से अपराहन 04:00 बजे तक एक दिवसीय भत्ती कैम्प ( Job fair)का आयोजन किया जा रहा है।
जिसमें निम्नलिखित प्रतिष्ठानों ने अपनी उपस्थिति की सहमति जताई है, जिसका विवरण निम्न प्रकार है-
योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार जो पूर्व से किसी भी नियोजनालय में निबंधित नहीं है, वे जिला नियोजनालय कोडरमा में अथवा https://rojgar.jharkhand.gov.in/ पर अपना निबंधन कराते हुए भर्ती कैम्प में नियोजक के प्रतिनिधि के समक्ष अपने सभी मूल प्रमाण पत्रों एवं उसकी एक छायाप्रति तथा बायोडाटा (02 कॉपी), दो पासपोर्ट साईज फोटो के साथ साक्षात्कार हेतु उपस्थित हो सकते है।
Als o Read: Koderma: झारखंड के अभ्रक को कोई पहचान दिलाने की दिशा में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दिखाई हरी झंडी
75% स्थानीय नियोजन निति का लाभ प्राप्त करने हेतु आवेदक को स्थानीय आवास प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।
वैसे उम्मीदवार पूर्व से निबंधित है, उन्हें पुनः निबंधन करवाने की आवश्यकता नहीं है। चूँकि रिक्ति निजी क्षेत्र से संबंधित है अतएव चयन की प्रक्रिया में नियोजनालय का किसी भी प्रकार से हस्तक्षेप नहीं है।
सभी शिक्षित बेरोजगार युवक / युवतियों इस भर्ती कैम्प में 7 फरवरी को शामिल होकर कर रोजगार पा सकते है।