Ranchi University: रांची यूनिवर्सिटी ने JN College धुर्वा में BA/BSc/Bcom दाखिले के लिए आवेदन करने की तिथि 30 नवम्बर तक बढ़ा दी हैं, वैसे विद्यार्थी जिनका नाम मेरिट लिस्ट में नहीं आया था या किन्ही कारण नामांकन के लिए आवेदन नहीं कर पाए थे वो चांसलर पोर्टल के माध्यम से 30 नवम्बर 2020 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
रांची यूनिवर्सिटी ने नोटिफिकेशन जारी कर कहा है की केवल BA/BSc/Bcom के रिक्त सीटों पर आवेदन किया जा सकता है, इसके लिए JN College धुर्वा कॉलेज को निर्देश दिए गए हैं |
ये भी पढ़ें: JAC मैट्रिक और इंटर के प्रश्नों में किया जायेगा बदलाव!, 60% संशोधित सिलेबस से होगे सवाल
BA, BSc, BCom Admission Eligibility (योग्यता) पात्रता मानदंड 2020 :
उम्मीदवार कक्षा 12 के सभी विषयों उत्तीर्ण हो
- किसी प्रकार की आयु सीमा निर्धारित नहीं की गई है।
- BA के लिए कोई भी स्ट्रीम (IA, ISc, ICom) स्वीकार किया जायेगा.
- BSc के लिए साइंस स्ट्रीम ISc अनिवार्य है.
- BCom के लिए कॉमर्स स्ट्रीम ICom अनिवार्य है.
- BCA के लिए साइंस या गणित विषय अनिवार्य है.
Ranchi University BA, BSc, BCom Admission आवेदन प्रक्रिया (Application Process)/ How to Apply?
BA, BSc, BCom, Admission 2020-23 के लिए आवेदन सिर्फ ऑनलाइन मोड से ही किया जा सकता है। पंजीकरण के 2 चरण हैं- 1. लॉग इन करना ,2.नामांकन शुल्क का भुगतान करना। BA, BSc, BCom Admission की आवेदन प्रक्रिया कुछ इस प्रकार है:
- jharkhanduniversities.nic.in (चांसलर पोर्टल) वेबसाइट पर जाएँ.

- लॉग इन पर क्लिक करें और अपनी जानकारी रजिस्टर ईमेल पासवर्ड से लॉग इन करें
- अपने डैशबोर्ड पर जायें.
- नीचे स्क्रॉल करें और PAY NOW पर क्लिक करें.
- प्रक्रिया पूरी होने पर आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन करें.
- भुगतान हो जाने का बाद एप्लीकेशन और भुगतान स्लिप को सेव या प्रिंट कर लें.