Skip to content
Advertisement

Ranchi University ने जेनरिक पेपर 2 पर लिया बड़ा फैसला, अंक देने के लिए ली जाएगी परीक्षा

Shah Ahmad
Advertisement
Ranchi University ने जेनरिक पेपर 2 पर लिया बड़ा फैसला, अंक देने के लिए ली जाएगी परीक्षा 1

Ranchi University परीक्षा बोर्ड ने कई घंटे तक मंथन करने के बाद फैसला लिया कि सत्र 2017-20 और सत्र 2018-21 के स्नातक के विद्यार्थियों के लिए जेनरिक 2 में अंक देने को लेकर परीक्षा ली जायेगी.

Advertisement
Advertisement

विद्यार्थियों की सुविधा के लिए परीक्षा ऑनलाइन ली जा सकती है. विवि नियमानुसार अंक के लिए विद्यार्थी को परीक्षा में बैठना ही होगा. डॉ अजीत कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में हुई बैठक में सदस्यों ने कहा कि विवि एक्ट के अनुसार बिना परीक्षा में बैठे विद्यार्थी को उक्त पत्र में एवरेज मार्किंग देने का कोई प्रावधान नहीं है.

Ranchi University के इस फैसले के बाद VBU Hazaribag और BBMKU Dhanbad भी ले सकता है परीक्षा लेने का फैसला

यूजीसी ने कुछ समय के लिए कोरोना काल में छूट दी थी, लेकिन अब इसे वापस ले लिया गया है. बैठक में कहा गया कि छात्रों के भविष्य के लिए विशेष परीक्षा का आयोजन अनिवार्य होगा.

Also Read: Jharkhand: झारखंड में 19 को तीन हजार और अगले माह छह हजार शिक्षकों को मिलेगा नियुक्ति पत्र

परीक्षा का मोड ऑनलाइन होगा या ऑफलाइन, इस पर विवि पुन: निर्णय ले सकता है. इसके अलावा दो व्यक्तिगत मामलों का भी निबटारा किया गया. बैठक में सभी सदस्य उपस्थित थे. ज्ञात हो कि उक्त सत्र के विद्यार्थियों ने पहले विशेष परीक्षा देने पर सहमति जतायी थी, लेकिन बाद में बिना परीक्षा दिये एवरेज मार्किंग देने की मांग करने लगे.