Scholarship Jharkhand: झारखंड में सामान्य वर्ग के छात्र छात्रों को मिलेगी विशेष छात्रवृत्ति:झारखंड के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले सामान्य वर्ग के छात्र- छात्रों को मुख्यमंत्री विशेष छात्रवृत्ति मिलेगी lपहली से बारहवीं तक के छात्र-छात्राओं को मुख्यमंत्री विशेष छात्रवृत्ति का लाभ मिलेगा lइसके लिए राज्य के 1,47, 928 छात्र-छात्राओं का चयन किया गया है lइन्हें मार्च में छात्रवृत्ति की राशि का भुगतान किया जाएगाl इसके लिए झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद ने सभी जिलों को निर्देश दे दिया है l
Scholarship Jharkhand: झारखंड में सामान्य वर्ग के छात्र छात्रों को मिलेगी विशेष छात्रवृत्ति:किस कक्षा के छात्रों को कितना दिया जायेगा छात्रवृत्ति:
योजना के तहत पहली से चौथी कक्षा तक 500 और 6वी से पढ़ने वालों को 1000 कक्षा 7 – 10 तक के छात्र-छात्राओं को 1500 और इंटरमीडिएट के स्टूडेंट को 2300 मिलेंगे lपहली से 12वीं में पढ़ने वाले सामान वर्ग के वैसे छात्र-छात्रों जिन्हें कोई छात्रवृत्ति का लाभ नहीं मिल रहा है ,उन्हें यह सुविधा उपलब्ध कराई जाएl
Scholarship Jharkhand: ऑनलाइन ऐप के माध्यम से मिलेगी छात्रवृत्ति:
वित्तीय वर्ष 2022-23 से राज्य सरकार के द्वारा ऑनलाइन ऐप के माध्यम से छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति की राशि उपलब्ध कराई कराए जाने का प्रयास किया जा रहा है lइसमें अभी थोड़ा समय लगने की संभावना है lछात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति के लिए पूर्व वर्ष की भांति पीएफएमएस – डीबटी के माध्यम से राशि उपलब्ध कराई जानी हैl
Scholarship Jharkhand:10 मार्च तक अपलोड करें छात्रों के आंकड़े:
जेईपीसी की राज्य परियोजना निदेशक किरण कुमारी पासी ने सभी जिलों को निर्देश दिया है कि निर्धारित जिलावार लक्ष्य के अनुसार छात्र- छात्राओं को दी जाने वाली राशि की गणना करते हुए आंकड़े पीएफएमएस पोर्टल पर 10 मार्च तक अपलोड करेंगेl एक बार में ही आंकड़ों को अपलोड करें ,ताकि समय पर इसे पूरा किया जा सकेl
Story by -Divya Kumari