Skip to content
Advertisement

SSC MTS Havaldar Exam 2023: एमटीएस ने 11409 पदों पर निकाली भर्ती, 10वीं पास करे आवेदन

SSC MTS Havaldar Exam 2023: एमटीएस ने 11409 पदों पर निकाली भर्ती, 10वीं पास करे आवेदन 1

SSC MTS Havaldar Exam 2023: कर्मचारी चयन आयोग SSC MTS परीक्षा 2023 की तैयारी में जुटे और SSC भर्ती 2023 का इंतजार कर रहे लाखों उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर निकल कर आ रही है.  कर्मचारी चयन आयोग(SSC

) के द्वारा हर साल आयोजित की जाने वाली मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) और हवलदार (सीबीआइसी और सीबीएन) परीक्षा के वर्ष 2022 के संस्करण से 11 हजार के अधिक पदों पर भर्ती की नोटिफिकेशन रिलीज कर दिया है. इसके साथ ही आयोग ने SSC MTS परीक्षा 2022 के लिए अधिसूचना भी 18 जनवरी 2023 को जारी कर दी है और आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है, जिसकी आखिरी तारीख 17 फरवरी निर्धारित है. जो कि आप एसएससी के ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in से जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं.

इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से 10880 पद पर एमटीएस के और 529 पद हवलदार के हैं डिटेल जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर दिए नोटिस को चेक कर सकते हैं.

Also Read: Jharkhand News: झारखंड में जल्द होगी 13,968 पदों पर नियुक्ति, 26 जनवरी को हो सकती है घोषणा!

SSC MTS Havaldar Exam 2023: क्या है शैक्षणिक योग्यता:
दोनों पदों के लिए मान्यता प्राप्त बोर्ड से कैंडिडेट को 10वीं पास होना आवश्यक है.

SSC MTS Havaldar Exam 2023: क्या है आयु सीमा


MTS और CBIC आवेदन करने के लिए कैंडिडेट की आयु 18 से 25 साल के बीच होनी चाहिए कैंडिडेट 02.01.1998 से पहले और 01.01.2005 के बाद न जन्म हो.
वहीं सीबीआइसी हवलदार पद के लिए आयु सीमा 18 से 27 साल तक की गई है. आरक्षित श्रेणी को आयु सीमा में छूट मिलेगी.

SSC MTS Havaldar Exam 2023: क्या है एमटीएस व हवलदार चयन प्रक्रिया

सबसे पहले कंप्यूटर बेस्ट एग्जाम होगा. एग्जाम 45-45 मिनट दो सत्रों में होगा. सत्र-1 में न्यूमेरिकल, मैथ्स, प्रोब्लम सोल्विंग व रीजनिंग के प्रश्न पूछे जाएंगे. दूसरे सत्र में जनरल अवेयरनेस और इंग्लिश लेंग्वेज व कॉम्प्रिहेंशन से प्रश्न पूछे जाएंगे. सत्र-2 में नेगेटिव मार्किंग होगी जबकि सत्र-1 में नहीं. अब डिस्क्रिप्टिव पेपर-2 हटा दिया गया है. सत्र-2 में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक अंक कटेगा. सत्र-1 में 60 अंक का होगा जिसमें 20 सवाल पूछे जाएंगे. जबकि सत्र-2 में 75 अंक का होगा जिसमें 25 सवाल पूछे जाएंगे. यानी हर सवाल तीन अंका का होगा.

SSC MTS Havaldar Exam 2023: कैसे होगा एमटीएस पदों का चयन

पहले सेशन -1 का प्रदर्शन चेक होगा. इसमें जो सफल होगा उसका सेशन 2 का पेपर चेक होगा.

हवलदार पद के लिए चयन प्रकिया कंप्यूटर बेस्ड लिखित

परीक्षा, फिजिकल टेस्ट, फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट
पुरुष की हाइट – 157.5 सेमी.
महिला की हाइट- 152 सेमी. और कम से कम 48 किल
वजन हो. पुरुष का सीना – 81 सेमी.

•हवलदार के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा के पुरुष – 15 मिनट में 1600 मीटर चलना होगा । नियम

•महिलाएं 20 मिनट में 1 किमी की रेस.

Advertisement
SSC MTS Havaldar Exam 2023: एमटीएस ने 11409 पदों पर निकाली भर्ती, 10वीं पास करे आवेदन 2
SSC MTS Havaldar Exam 2023: एमटीएस ने 11409 पदों पर निकाली भर्ती, 10वीं पास करे आवेदन 3