Skip to content
Advertisement

झारखंड में स्कूल खोलने की तैयारी में राज्य सरकार, जानिए कब खुलेगी स्कूल

झारखंड में स्कूल खोलने की तैयारी में राज्य सरकार, जानिए कब खुलेगी स्कूल 1

कोरोना महामारी के कारण झारखंड में बीते मार्च महीने से ही विद्यालय बंद है केंद्र सरकार की तरफ से जारी किए गए गाइडलाइन के अनुसार झारखंड सरकार ने कोरोना महामारी के प्रसार को देखते हुए विद्यालय बंद करने का निर्णय लिया था साल 2021 में होने वाली मैट्रिक और इंटर की परीक्षा को ध्यान में रखते हुए झारखंड सरकार स्कूलों को खोलने की दिशा में विचार कर रही है

अगले साल मैट्रिक और इंटर की परीक्षाएं फरवरी महीने में नहीं हो पाएंगे इसके बदले परीक्षा मार्च और अप्रैल महीने में होने की संभावना है स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग तथा झारखंड एकेडमिक काउंसिल के पदाधिकारियों का कहना है कि इस बार कोरोना के कारण परीक्षा में देरी हो सकती है मैट्रिक और इंटर की परीक्षा को ध्यान में रखते हुए शिक्षा विभाग ने स्कूल खोलने के लिए कदम बढ़ा दिए हैं पहले चरण में 9वीं से लेकर 12वीं तक के क्लास खोले जाएंगे इस संबंध में राज्य शिक्षा परियोजना द्वारा एक प्रस्ताव आपदा प्रबंधन विभाग को भेज दिया गया है

Also Read: JAC: मैट्रिक और इंटर की बोर्ड परीक्षा में 30 एंव 40 फीसदी प्रश्न रहेगें ऑब्जेक्टिव, इस तरहा होगा पैटर्न

राज्य शिक्षा परियोजना के सचिव राहुल शर्मा की मौजूदगी में हुई बैठक में स्कूलों के खोलने पर विचार किया गया कोरोनावायरस को देखते हुए विद्यालयों में पहले चरण के तहत 9वीं से लेकर 12वीं तक के बच्चों को अलग-अलग शिफ्ट में बुलाकर पढ़ाया जाएगा. तैयार की गई योजना में यह प्रस्ताव है कि एक बार में एक साथ क्लास में अधिकतम 12 बच्चे ही मौजूद रहेंगे जिस वजह से विद्यालयों को क्लास की संख्या बढ़ाना होगा कोरोना से बचाव के लिए सैनिटाइजर थर्मल स्क्रीनिंग के अलावा मास्क लगाना भी अनिवार्य होगा

Also Read: Jharkhand academic council: मार्च-अप्रैल में मैट्रिक और इंटरमीडिएट की होगी परीक्षा

राज्य शिक्षा परियोजना विभाग द्वारा तैयार प्रस्ताव को आपदा प्रबंधन विभाग के पास सहमति के लिए भेजा गया है यदि सब कुछ ठीक रहा तो जल्द ही आपदा प्रबंधन विभाग भी स्कूलों को खोलने के लिए हरी झंडी दे सकता है जिससे एक बार फिर झारखंड के विद्यालयों में रौनक लौटती नजर आएगी

Advertisement
झारखंड में स्कूल खोलने की तैयारी में राज्य सरकार, जानिए कब खुलेगी स्कूल 2
झारखंड में स्कूल खोलने की तैयारी में राज्य सरकार, जानिए कब खुलेगी स्कूल 3