Skip to content
vbu

Hazaribagh: VBU के UG में नामांकन लेने के लिए इस दिन से शुरू होगी ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया, जाने कैसे भरना होगा फॉर्म

vbu

Hazaribagh: विनोबा भावे विश्वविद्यालय हजारीबाग के अंतर्गत सभी महाविद्यालयों में आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स के स्नातक पाठ्यक्रमों में नामांकन के लिए विद्यार्थी इंतजार कर रहे हैं। जैक और सीबीएसई की 12वीं का परीक्षा परिणाम आने के बाद स्नातक पाठ्यक्रमों में नामांकन के लिए विद्यार्थी हर दिन महाविद्यालय पहुंचकर पूछ-ताछ कर रहे हैं। विद्यार्थियों के नामांकन के लिए इस बार भी चांसलर पोर्टल

पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। पोर्टल पर विनोबा भावे विश्वविद्यालय का विकल्प विद्यार्थी को नहीं दिख रहा है। विनोबा भावे विश्वविद्यालय में नई शिक्षा नीति के अनुसार स्नातक पाठ्यक्रमों में नामांकन लिया जाएगा। रिवाइज्ड सिलेबस के अनुसार नामांकन के लिए पोर्टल को अपडेट किया जा रहा है सोमवार से पोर्टल विनोबा भावे विश्वविद्यालय के लिए भी खोलने की बात कही जा रही है


विनोबा भावे विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर डॉ मुकुल नारायण देव ने कहा कि सोमवार तक पोर्टल खोल दिया जाएगा। नए सिलेबस के अनुसार पोर्टल में बदलाव कराने की आवश्यकता थी। झारखंड के विश्वविद्यालयों में सबसे पहले विनोबा भावे विश्वविद्यालय ने नई शिक्षा नीति के अनुसार स्नातक पाठ्यक्रमों में नामांकन लेने की घोषणा की थी।

3 वर्षों के बजाय 4 वर्षों का स्नातक

नए सिलेबस के अनुसार स्नातक का पाठ्यक्रम 3 के बजाय 4 वर्ष का होगा 2 सेमेस्टर की पढ़ाई करने पर सर्टिफिकेट 4 सेमेस्टर डिप्लोमा और 6 सेमेस्टर पर बैचलर डिग्री प्रदान की जाएगी। जबकि छठे सेमेस्टर में 7.5 सीजीपीए हासिल करने वालों का ही नामांकन सातवें एवं आठवें सेमेस्टर के लिए होगा आठवें सेमेस्टर पूरा करने पर बैचलर विद ऑनर्स/रिसर्च की उपाधि दी जाएगी

स्नातक के पाठ्यक्रम में ही बदलाव

नई शिक्षा नीति के अनुसार विश्वविद्यालय ने फिलहाल स्नातक स्तर के पाठ्यक्रमों में ही बदलाव किया है।
2022 -24 के पीजी का पाठ्यक्रम पूर्व की तरह संचालित होगा। पीजी में बदलाव आने वाले वर्षों में किया जा सकता है।

सिलेबस में बदलाव से छात्र-छात्राएं अंजाम

विश्वविद्यालय के स्नातक पाठ्यक्रमों में इंटरमीडिएट से उत्तीर्ण करने वाले छात्र-छात्राएं स्नातक में नामांकन के लिए आवेदन करते हैं और इस बार पाठ्यक्रम पूरी तरह चेंज होने से छात्र-छात्राओं के बीच असमंजस का माहौल है और सीनियर छात्र-छात्राएं एवं शिक्षक भी नए सिलेबस से पूरी तरह से अनभिज्ञ है।

आवेदन करने का डायरेक्ट लिंक