हजारीबाग: विनोबा भावे विश्वविद्यालय VBU UG Semester 1 के छात्र छात्राओं को अगले सेमेस्टर में प्रोमोट किया जायेगा, बता दें की महामारी के चलते छात्र – छात्राओं की परीक्षा महाविद्यालयों द्वारा ऑनलाइन अस्सेस्मेंट के जरिए ली गयी थी, उसी के आधार पर UG Semester 1 के छात्र छात्राओं को अगले सेमेस्टर में प्रोमोट किया जाना है.
Advertisement
VBU UG Semester 1 की ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है जिसमें किन्ही का नाम, पता, या सब्जेक्ट को बदलना है तो वे chancellor portal के जरिये अपना सुधार कर सकते है.
VBU UG Semester 1 का रजिस्ट्रेशन स्लीप भी पोर्टल के जरिए उपलब्ध करवाया जायेगा, हालाँकि chancellor portal सही से काम नहीं कर रहा है, छात्रों ने बताया के वो अपना रजिस्ट्रेशन पोर्टल से नहीं कर पा रहे हैं.
Advertisement