Skip to content
Advertisement

B.A/B.Sc/B.Com Sem-1 Admission-2022: VBU ने नामांकन की प्रक्रिया में किया कुछ बदलाव, जाने कैसे लें एडमिशन

zabazshoaib
Advertisement
B.A/B.Sc/B.Com Sem-1 Admission-2022: VBU ने नामांकन की प्रक्रिया में किया कुछ बदलाव, जाने कैसे लें एडमिशन 1

VBU Notice: विनोबा भावे विश्वविद्यालय हजारीबाग के अंतर्गत महाविद्यालयों में चतुर्थवर्षीय ग्रेजुएशन पाठ्यक्रम के समसत्र-1(Session 2022-26) नामांकन लेने वाले वैसे विद्यार्थी जो नामांकन के लिए 28 सितंबर से 30 सितंबर तक ₹1 शुल्क के साथ आवेदन किया था और उनका चतुर्थ मेरिट लिस्ट में नाम चयनित हुआ है जो दिनांक 13/10/2022 को प्रकाशित हुआ है। वैसे विद्यार्थी संबंधित महाविद्यालयों में दिनांक 19 अक्टूबर के संध्या 4:00 बजे से पहले अपना अंक प्रमाण पत्र समेत सभी आवश्यक प्रमाण पत्रों का सत्यापन करवा लें। तभी उन छात्रों के लिए ऑनलाइन पेमेंट करने का ऑप्शन पोर्टल पर दिखाई पड़ेगा।

Advertisement
Advertisement

Also read: VBU Notice: VBU B.A/B.Sc/B.Com Admission_2022: स्नातक में नामांकन लेने का एक और मौका

ऑनलाइन पेमेंट का ऑप्शन पोर्टल पर खुलने के बाद पैसा पेमेंट 20 अक्टूबर से पहले करवा लेना होगा। तभी उनका नामांकन कंफर्म समझा जाएगा। बता दें कि प्रमाण पत्रों के सत्यापन के दौरान पूर्व में ₹300 का ऑनलाइन पेमेंट का रसीद भी अटैच (संलग्न) करना जरूरी है।

Advertisement
B.A/B.Sc/B.Com Sem-1 Admission-2022: VBU ने नामांकन की प्रक्रिया में किया कुछ बदलाव, जाने कैसे लें एडमिशन 2