Skip to content
Advertisement

VBU Exam Form: स्नातक सेमेस्टर-I सत्र- 2022-26 परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि हुई जारी, 5 जनवरी है आखिरी तारीख

Advertisement
VBU Exam Form: स्नातक सेमेस्टर-I सत्र- 2022-26 परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि हुई जारी, 5 जनवरी है आखिरी तारीख 1

Hazaribagh: विनोबा भावे विश्वविद्यालय (VBU) ने स्नातक सेमेस्टर-1 सत्र 2022-26 के  लिए परीक्षा फॉर्म (VBU Exam Form) भरने की तिथि घोषित कर दिया है. परीक्षा फॉर्म 22 दिसम्बर से प्रारंभ होगी और 5 जनवरी तक छात्रों द्वारा आवेदन किया जा सकता है एवं महाविद्यालयों द्वारा छात्रों द्वारा भरे गए आवेदनों का जांच कर उन्हें स्वीकृत और रिजेक्ट करने की अंतिम तिथि 7 जनवरी तक होगी.

Advertisement
Advertisement

VBU Exam Form: परीक्षा फार्म भरते समय निम्न बिंदुओं पर ध्यान देना अनिवार्य है.

1)दिनांक 08.01.2023 से 100/- रूपये प्रतिदिन के हिसाब से अतिरिक्त विलम्ब शुल्क के साथ परीक्षा फार्म भर सकते हैं.

2. परीक्षा शुल्क रु. 650/-

3. उपरोक्त तिथि के बाद परीक्षा फॉर्म किसी भी परिस्थिति में स्वीकार नहीं किये जायेंगे।

4. जो आन्तरिक परीक्षा(Internal Exam) में अनुपस्थित है वे परीक्षा फॉर्म नहीं भरेंगे.

5. परीक्षा प्रपत्र Online mode में www.vbuuniv.in / www.vbu.ac.in में भरा जाएगा.

Also Read: VBU Hazaribagh: स्नातक सेमेस्टर-IV की परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि हुई जारी, 16 नवंबर है आखिरी तारीख

VBU Exam Form:  परीक्षा फार्म भरने से पहले निम्नलिखित दिशा निर्देशों को ध्यान से पढ़ेंः

I) नए आवेदकों को “Registration for New User” लिंक पर क्लिक करना होगा जिससे “CreateUser” पेज खुल जाएगा.

II) “Create User” पृष्ठ के अंतर्गत सभी जानकारियों को भरना अनिवार्य है जिन्हें तारांकित चिड(*) द्वारा इंगित किया गया है.

III) आवेदक को रजिस्ट्रेशन नंबर और यूजरनेम में यूनिवर्सिटी रोल नंबर डालना अनिवार्य है। इसे सिस्टम द्वारा सत्यापित किया जायेगा.

IV) जिन आवेदकों के पास वैध ईमेल आईडी नहीं है उन्हें नया “User” बनाने से पहले ईमेल आईडी बनाना होगा.

V)आवेदकों को यह भी सुनिश्चित करना होगा कि ईमेल आईडी और पासवर्ड को भविष्य के सभी पत्राचार / संदर्भ के लिए सुरक्षित रखा जाए.

VI) नए “User” के निर्माण की पुष्टि के लिए आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी जाएगा। पुष्टि करने के लिए उस ओटीपी को भरें.

VII) आगे बढ़ने से पहले अपने पासपोर्ट आकार का फोटोग्राफ और हस्ताक्षर को स्कैन कॉपी तैयार रखें.

VIII)स्कैन की गई तस्वीर का आकार और हस्ताक्षर अलग-अलग 20 KB से 50 KB तक एवं JPEG फॉर्मेट में होना चाहिए हस्ताक्षर केवल काली स्याही के बॉल पेन से किए जाने चाहिए.

IX) फोटोग्राफ और हस्ताक्षर अपलोड करें और फॉर्म भरने के लिए आगे बढ़े.

X) “Create User” पृष्ठ को पूरा करने के बाद पृष्ठ के नीचे दिए गए “Sign up” बटन पर क्लिक करें.

XI) परीक्षा शुल्क भुगतान के पूर्व सभी कॉलम सही तरह से भरा है कि नहीं इसकी जाँच कर लें.

XII) Final submission के बाद किसी तरह का कोई संशोधन नहीं हो सकता है.

VBU Exam Form: स्नातक सेमेस्टर-I सत्र- 2022-26 परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि हुई जारी, 5 जनवरी है आखिरी तारीख 2
VBU Exam Form Notice

ऐसे ही और जानकारी के लिए हमें सब्सक्राइब करें

Advertisement
VBU Exam Form: स्नातक सेमेस्टर-I सत्र- 2022-26 परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि हुई जारी, 5 जनवरी है आखिरी तारीख 3