Skip to content
Advertisement

VBU FYUG SEM-1 (2022-26): VBU ने नये पाठ्यक्रम से संबंधित मॉडल प्रश्न पत्र और उत्तर किया जारी, यहां से डाउनलोड करें

zabazshoaib

VBU Hazaribagh: विनोबा भावे विश्वविद्यालय हजारीबाग (VBU) के अंतर्गत सभी कॉलेजों में संचालित नयी शिक्षा नीति-2020 का पाठ्यक्रम लागू हो गया है. नये पाठ्यक्रम से संबंधित मॉडल प्रश्न पत्र (VBU FYUG SEM-1 2022-26

Advertisement
Advertisement
) और मॉडल उत्तर बुधवार को विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड कर दिये गये.

कुलपति डॉ मुकुल नारायण देव ने नये पाठ्यक्रम लागू किये जाने के बाद से ही विद्यार्थियों के हित में मॉडल प्रश्न पत्र और इसके उत्तर को तैयार करने का निर्देश दिया था. कुलपति डॉक्टर देव ने छात्र हित को देखते हुए सुझाव दिया था कि नए पाठ्यक्रम लागू करने के बाद विद्यार्थियों को कोई कठिनाई न हो इसके लिए मॉडल प्रश्न एवं इसका उत्तर तैयार करना जरूरी है. तभी उन्हें सहूलियत मिल सकेगी.

कुलपति के आदेश के अनुरूप इस पर क्रियान्वित करते हुए बुधवार को वेबसाइट पर प्रश्न एवं उत्तर अपलोड कर दिए गए हैं. इस मामले में विनोबा भावे विश्वविद्यालय ( VBU FYUG) पूरे राज्य में अव्वल विश्वविद्यालय का स्थान प्राप्त करने में सफल रहा है. मालूम हो कि राज्य में सबसे पहले विभावि में नयी शिक्षा नीति- 2020 लागू की गयी है.

VBU FYUG SEM-1 2022-26: यहां क्लिक कर के मॉडल प्रश्न पत्र डाउनलोड कर सकते हैं   ???

ऐसे ही और जानकारी के लिए हमें Telegrame पे follow करें

Advertisement
VBU FYUG SEM-1 (2022-26): VBU ने नये पाठ्यक्रम से संबंधित मॉडल प्रश्न पत्र और उत्तर किया जारी, यहां से डाउनलोड करें 1