Skip to content
Advertisement

राज्य में 27 जुलाई को 324 नये कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि, राज्य में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 8803 पहुँचा

राज्य में 27 जुलाई को 324 नये कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि, राज्य में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 8803 पहुँचा 1

झारखंड में सोमवार 27 जुलाई को 324 कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने आए है. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8803 हो गई है, जबकि आज कोरोना से स्वास्थ्य होने वालो की संख्या 101 है. राज्य में अब तक 3805 लोगो कोरोना को मात दे चुके है, तो वही कोरोना के 4908 लोगो का इलाज राज्य के विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. या यूँ कहे की यह एक्टिव केस है.

Also Read: बरहेट थाना प्रभारी का युवती से अभद्र व्यवहार, CM ने लिया संज्ञान, थाना प्रभारी लाइन हाज़िर

आज इन जिलों से मिले इतने संक्रमित:

सोमवार को रांची में 39, गिरिडीह में 18, रामगढ़ में 15, खूंटी में 14, गढ़वा तथा सिमडेगा में 13-13, प. सिंहभूम में दस, जामताड़ा में नौ, पूर्वी सिंहभूम तथा कोडरमा में सात-सात, गोड्डा में छह, सरायकेला में चार, चतरा में तीन, लातेहार में दो, लोहरदगा तथा देवघर मेंं एक-एक नए मरीज मिले। वही राज्य में कोरोना से जान गवाने वालो की संख्या 90 हो गई है.

Advertisement
राज्य में 27 जुलाई को 324 नये कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि, राज्य में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 8803 पहुँचा 2
राज्य में 27 जुलाई को 324 नये कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि, राज्य में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 8803 पहुँचा 3