Skip to content

हजारीबाग जिले के 29 पुलिसकर्मी पाए गये कोरोना पॉजिटिव, जिले में मचा हड़कंप

News Desk

झारखंड में कोरोना का कहर कुछ इस कदर कहर ढाह रहा है की कोरोना वारियर्स भी इससे अछूते नहीं रहे है. परिवारों से दूर आम से लेकर खास की रक्षा करने वाले पुलिसकर्मी भी बड़ी संख्या में कोरोना से संक्रमित हो रहे है.

हज़ारीबाग जिले के 29 पुलिसकर्मी के साथ कोरोना पॉजिटिव पाए गए है. इस खबर के बाद जिले में हड़कंप मच गया है. लेकिन राहत की बात यह रही की कोरोना पॉजिटिव पाए गए पुलिसकर्मियों की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है ये सभी एक दूसरे के संपर्क में आने से संक्रमित हुए है.

Also Read: ASI को रिश्वत मांगना पड़ा गया भारी, रंगे हाथों ACB की टीम ने पकड़ा

संक्रमित पुलिसकर्मियो को सरकारी कोविड वार्ड में शिफ्ट किया गया है जो झारखंड पुलिस ट्रेनिंग के बने नए कोविड वार्ड मे शिफ्ट किया गया है. इसमें हजारीबाग के सदर थाना प्रभारी समेत कई पुलिसकर्मी शामिल हैं.

हजारीबाग के सदर एसडीपीओ स्वयं और उनके अंगरक्षक, ड्राइवर सुरक्षित है. एसडीपीओ ने कहा है कि वह संक्रमित नहीं है और न ही उनका बॉडीगार्ड और ड्राइवर. उनकी पूरी टीम सुरक्षित है. जिस तरह से संक्रमण अब फैलता नजर आ रहा है. ऐसे में जरूरत है सावधानी बरतने की, नहीं तो इसके परिणाम बहुत बुरे हो सकते हैं.