Kurmi Protest: झारखंड, उड़ीसा, पश्चिम बंगाल में विभिन्न जगहों पर सांकेतिक विरोध के रूप में पुतला दहन किया जाएगाl वर्तमान परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए आदिवासी संगठनों के साझा मंच आदिवासी समन्वय समिति के नाम से एकजुट होकर आंदोलन किया जाएगा l
कुडमि/ कुरर्मी को आदिवासी बनाने की कवायद के खिलाफ राज्य के विभिन्न आदिवासी संगठनों के प्रतिनिधियों की बैठक करम टोली स्थित धूमकुरिया सभागार में हुई इसमें निर्णय लिया गया कि इस संयंत्र के खिलाफ 26 फरवरी को रांची में आदिवासी बचाओ महारैली आयोजित की जाएगीl इस मुद्दे पर आदिवासी संगठनों का संयुक्त प्रतिनिधि मंडल राष्ट्रपति व भारत सरकार से मिलेगा.
Kurmi Protest: झारखंड, उड़ीसा और पश्चिम बंगाल में जलाया जाएगा पुतला
बैठक में कहा गया कि झारखंड, उड़ीसा व पश्चिम बंगाल में विभिन्न जगहों पर संकेतिक विरोध के रूप में पुतला दहन किया जाएगा l इसके तहत केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी, झारखंड के मंत्री आलमगीर आलम, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक का पुतला दहन होगा l
Also Read: SNMMCH Dhanbad: नए वर्ष में धनबाद वासियों को मिलेगा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का लाभ
बैठक को पूर्व मंत्री गीताश्री उरांव, पूर्व मंत्री देव कुमार धान, पूर्व सांसद चित्रसेन सिंकू, आदिवासी अधिकार रक्षा मंच के संयोजक लक्ष्मीनारायण मुंडा, आदिवासी जन परिषद के अध्यक्ष प्रेम शाही मुंडा, केंद्रीय सरना समिति के अध्यक्ष अजय तुर्की, अजीत उराव, अनिल कुमार टुडू, यदुनाथ तियू, गब्बर सिंह, हेब्रम जलेश्वर भगत, सोमा मुंडा, एलएम उराव, अभय भूटकुंवर, दिनेश मुंडा, निरंजना मुर्मू, हेरेंज टोप्पो व संदीप उरांव ने संबोधित किया l
Story By:- DIVYA KUMARI