Skip to content
Advertisement

दाऊद इब्राहिम के करीबी अब्दुल मजीद को ATS ने किया गिरफ्तार, झारखंड के इस इलाके में छिपा हुआ था

अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का करीबी बताया जाने वाला अब्दुल माजिद कुट्टी झारखंड के जमशेदपुर जिले के मानगो से गिरफ्तार किया गया है माजिद पिछले 24 सालों से फरार चल रहा था अब्दुल माजिद को गुजरात एटीएस की टीम ने गिरफ्तार किया है अंदेशा जताया जा रहा है कि वा दाऊद इब्राहिम के बारे में कई राज खोल सकता है.

Advertisement
Advertisement

अब्दुल मजीद कुट्टी मुख्य रूप से केरल का रहने वाला है वह 1996 में 106 पिस्तौल 750 कारतूस और लगभग 4 किलोग्राम आरडीएक्स इकट्ठा करने के अपराध में दोषी है इन आरोपों में वा गिरफ्तार भी हो चुका है लेकिन 24 सालों से वह फरार चल रहा था और झारखंड में आकर छुपा हुआ था.

Also Read: BJP के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुबर दास के बयान से व्यपारियों में भड़का गुस्सा, जानिए ऐसा क्या बोल गए

गुजरात एटीएस के अधिकारियों के द्वारा बताया गया कि उन्हें खुफिया सूत्रों से उसके ठिकाने के बारे में जानकारी मिली थी जिसके बाद एक टीम को झारखंड भेजा गया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया एटीएस के मुताबिक अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम और उसके गिरोह की गुजरात और मुंबई में शांति भंग करने की योजना थी और इसलिए उसने इतनी बड़ी मात्रा में हथियार और आरडीएक्स इकट्ठा किया था एटीएस अधिकारियों ने कहा कि इस मामले में गिरफ्तार अन्य आरोपियों से जब पूछताछ की गई थी तब उन्होंने कुट्टी का नाम लिया था जिसके बाद से ही वह फरार चल रहा था फिलहाल कुट्टी को कुरान आज आज के लिए भेजा जाएगा और उसके बाद आगे की पूछताछ की जाएगी.

Advertisement
दाऊद इब्राहिम के करीबी अब्दुल मजीद को ATS ने किया गिरफ्तार, झारखंड के इस इलाके में छिपा हुआ था 1