Skip to content
Advertisement

सीएम के काफिले पर हमला करने वाले आरोपी भैरव सिंह 7 दिनों की पुलिस रिमांड पर भेजा गया

Arti Agarwal

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के काफिले पर हमला करने वाले मुख्य साजिशकर्ता भैरव सिंह को अदालत ने 7 दिनों की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है राज्य पुलिस की तरफ से दायर किए गए रिमांड आवेदन पर न्यायिक दंडाधिकारी मनीष प्रसाद की अदालत ने उसे 7 दिनों की रिमांड पर भेजा है जिसकी शुरुआत 8 जनवरी के सुबह 11:00 बजे से होगी.

Advertisement
Advertisement

मुख्यमंत्री के काफिले पर हमला करने और साजिश करने के आरोप में मुख्य आरोपी बनाए गए भैरव सिंह को रांची पुलिस ने गिरफ्तार किया है भैरव सिंह ने गुरुवार को अदालत में सरेंडर किया था सरेंडर के कुछ घंटे के बाद राज्य पुलिस ने रिमांड में लेकर पूछताछ करने को लेकर अदालत में 7 दिनों तक का रिमांड मांगने के लिए आवेदन दिया था जिसे अदालत द्वारा स्वीकार करते हुए रांची पुलिस 7 दिनों तक धर्म सिंह से सीएम काफिले पर हमले को लेकर पूछताछ करेगी.

Also Read: सीएम के काफिले पर हमला करने वाले मुख्य अभियुक्त भैरव सिंह ने किया सरेंडर

अदालत के द्वारा भैरव सिंह के रिमांड पर भेजने के आदेश देते हुए पुलिस को यह भी कहा कि राज्य पुलिस भैरव सिंह को किसी भी प्रकार का मानसिक और शारीरिक रूप से टॉर्चर नहीं करेगा जेल अथॉरिटी और आईओ अदालत ने आदेश दिया है कि पूछता से पहले और पूछताछ के बाद प्रत्येक दिन रांची सदर अस्पताल में मेडिकल जांच करानी है रिमांड के दौरान मुख्य आरोपी भैरव सिंह से उनके अधिवक्ता और उनके परिवार के लोग मुलाकात कर सकते हैं.

Also Read: पुलिस ने कहा- कंबल वितरण और राम मंदिर में सहयोग करने की बात कहकर भैरों सिंह ने लोगो को बुलाया था

बता दें कि 3 जनवरी 2021 को रांची के ओरमांझी में एक युवती के साथ दुष्कर्म के बाद सर कटी लाश रांची पुलिस को बरामद हुई थी जिसके बाद राज्य सहित पूरे प्रदेश में मामला गरमा गया था 4 जनवरी की शाम 6:00 बजे के करीब रांची के किशोरगंज चौक के पास मुख्यमंत्री के काफिले को रोका गया और और मांझी में हुए दुष्कर्म और हत्या के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर सीएम के काफिले में चल रही पेट्रोलिंग गाड़ी पर हमला कर दिया गया साथ ही एक ट्रैफिक पुलिस के जवान को बुरी तरह से जख्मी भी कर दिया क्या इस मामले को लेकर पुलिस ने 72 नामजद और 50 से अधिक अज्ञात लोगों पर एफ आई आर दर्ज की है कई लोगों को जेल भी भेजा गया है

Advertisement
सीएम के काफिले पर हमला करने वाले आरोपी भैरव सिंह 7 दिनों की पुलिस रिमांड पर भेजा गया 1