Skip to content
Advertisement

यौन शोषण में आरोपी BJP विधायक ढुल्लू महतो को मिली जमानत, जल्द हो सकते है रिहा

News Desk

यौन शोषण सहित अन्य मामलो के आरोप में धनबाद जेल में बंद बाघमारा से बीजेपी विधायक ढुल्लू महतो को हाई कोर्ट से जमानत मिल गई है. जमानत मिलने के बाद उम्मीद जताई जा रही है की ढुल्लू महतो जल्द जेल से बाहर आ सकते है.

Advertisement
Advertisement

Also Read: कोल इंडिया ने अधिग्रहित जमीन के 250 करोड़ दिए, CM ने कहा झारखंड की पहली जीत

क्या था पूरा मामला, जिस वजह से ढुल्लू जेल में थे बंद:

दरअसल, धनबाद बीजेपी की पूर्व नेत्री ने विधायक ढुल्लू महतो पर यौन शोषण का आरोप लगाया था. मामला इस हद तक पहुँच चूका था कि महिला आत्मदाह करने जा रही थी. लेकिन पुलिस ने उसे बचा लिए ये सब कुछ तब हुआ था जब राज्य में बीजेपी की सरकार थी और रघुवर दास मुख्यमंत्री थे. महिला ने विधायक पर आरोप लगाया था कि विधायक ने उन्हें केस वापस लेने का दबाव बनाया है, ऐसा नहीं करने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी गई है।

Also Read: रिम्स के केली बांगला में शिफ्ट होंगे लालू यादव, कोरोना संक्रमण को देखते हुए लिया गया फैसला

कब से जेल में बंद थे विधायक:

विधायक ढुल्लू महतो 11 मई, 2020 से धनबाद जेल में बंद हैं। उन्हें सभी मामलों में जमानत मिल गई थी। सिर्फ कतरास की महिला नेत्री से दुष्कर्म की कोशिश और दुष्कर्म मामले में जमानत नहीं मिली थी। अब दुष्कर्म मामले में हाई कोर्ट से जमानत मिलने के बाद विधायक के धनबाद जेल से निकलने का रास्ता साफ हो गया है।

Advertisement
यौन शोषण में आरोपी BJP विधायक ढुल्लू महतो को मिली जमानत, जल्द हो सकते है रिहा 1