झारखंड और बिहार की सीमा पर स्थित झारखंड के कोडरमा जिला में पटना से कोलकाता जा रही एक यात्री बस कोडरमा बाजार के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. इस दुर्घटना में बस के चालक समेत तकरीबन 1 दर्जन से अधिक यात्री घायल हुए हैं.
मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में लेकर घायलों को सदर अस्पताल भेज चुकी है. और बेहतर इलाज के लिए उन्हें रेफर किया गया है. दुर्घटनाग्रस्त बस में सवार तीन लोगों की स्थिति नाजुक बनी हुई है. जिसमें से 1 बच्चे भी है जिसे बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर किया गया है.
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार हेमकुंट नामक यात्री बस पटना से कोलकाता जा रही थी और बस जैसे ही कोडरमा घाटी से निकली तभी कोडरमा बाजार पास करने के दौरान विपरीत दिशा से आ रही एक ट्रक से भिड़ गई मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि बस के चालक को झपकी लग गई और वह अपना संतुलन खो बैठा और सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई.