Skip to content
[adsforwp id="24637"]

कोडरमा में दुर्घटनाग्रस्त हुई पटना से कोलकाता जा रही बस, 3 लोगो की स्थिति नाजुक

Arti Agarwal

झारखंड और बिहार की सीमा पर स्थित झारखंड के कोडरमा जिला में पटना से कोलकाता जा रही एक यात्री बस कोडरमा बाजार के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. इस दुर्घटना में बस के चालक समेत तकरीबन 1 दर्जन से अधिक यात्री घायल हुए हैं.

मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में लेकर घायलों को सदर अस्पताल भेज चुकी है. और बेहतर इलाज के लिए उन्हें रेफर किया गया है. दुर्घटनाग्रस्त बस में सवार तीन लोगों की स्थिति नाजुक बनी हुई है. जिसमें से 1 बच्चे भी है जिसे बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर किया गया है.

Also Read:  ग्रामीण क्षेत्रों में भी कनेक्शन पर देना होगा यूजर चार्ज, राशि कम आने पर मुखिया और जलसहिया करना पड़ेगा भुगतान

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार हेमकुंट नामक यात्री बस पटना से कोलकाता जा रही थी और बस जैसे ही कोडरमा घाटी से निकली तभी कोडरमा बाजार पास करने के दौरान विपरीत दिशा से आ रही एक ट्रक से भिड़ गई मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि बस के चालक को झपकी लग गई और वह अपना संतुलन खो बैठा और सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई.