Skip to content
Advertisement

हेमंत सरकार की पहली सालगिरह से पहले आज कैबिनेट की बैठक, कई योजनाओं पर लगेगी मुहर

Arti Agarwal

झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार के 1 वर्षों का कार्यकाल 29 दिसंबर को पूरा हो रहा है पिछले वर्ष यानी 2019 को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सीएम पद की शपथ ली थी हेमंत सरकार की पहली सालगिरह पर होने वाली घोषणाओं पर मुहर लगाने के लिए आज यानी कि 23 दिसंबर को कैबिनेट की बैठक होनी है पहले से तैयार की गई घोषणाओं और प्रस्ताव पर बुधवार को राज्य कैबिनेट मुहर लगाएगी.

Advertisement
Advertisement

सालगिरह से पहले हेमंत सरकार जिन योजनाओं पर मुहर लगा सकती है उनमें 15 लाख नए राशन कार्ड समेत कई घोषणाओं पर फैसला होगा वही आयुष चिकित्सकों की बढ़ेगी सेवानिवृत्ति की उम्र तैयारी के मुताबिक 15 लाख नए राशन कार्ड धारकों को कार्ड उपलब्ध कराया जाएगा साथ ही आयुष चिकित्सकों की सेवानिवृत्ति की उम्र बढ़ाने समेत अन्य फैसले पर 23 दिसंबर को कैबिनेट पर मुहर लग सकती है.

Also Read: झारखंड के 7 जिलों में बिजली की कटौती कर रहा है डीवीसी, जाने क्या है वजह

15 लाख नए राशन कार्ड समेत कई घोषणाओं पर होगा फैसला:

बुधवार को होने वाली कैबिनेट की बैठक में नए राशन कार्ड के स्वरूप को भी कैबिनेट की बैठक में मंजूरी दिए जाने की तैयारी की जा रही है तैयारियों के अनुसार अब 65 वर्ष की उम्र में आयुष चिकित्सक सेवानिवृत्ति होंगे साथ ही इनका वेतन भी बढ़ेगा इन चिकित्सकों का वेतनमान 4200 ग्रेड पे की जगह अब एलोपैथी चिकित्सकों के समान 5400 किए जाने पर सहमति मिल सकती है सूत्रों से प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार कैबिनेट में विचार के लिए दो दर्जन के करीब प्रस्ताव उपलब्ध हो सकते हैं राज्य में दवा की कीमत को नियंत्रित करने के लिए भी प्राइस मानिटरिंग एंड रिसर्च यूनिट का गठन किया जाएगा कैबिनेट की बैठक में इस विषय पर भी स्वीकृति मिल सकती है. केंद्र सरकार के दिशा-निर्देश पर इसका गठन किया जा रहा है साथ ही कई महत्वपूर्ण फैसले भी लिए जा सकते हैं.

Advertisement
हेमंत सरकार की पहली सालगिरह से पहले आज कैबिनेट की बैठक, कई योजनाओं पर लगेगी मुहर 1