Skip to content

चारा घोटाला मामले में CBI ने हाईकोर्ट में दाखिला किया जवाब, इस वजह से लालू यादव को नहीं मिल पाई जमानत

चारा घोटाला मामले में CBI ने हाईकोर्ट में दाखिला किया जवाब, इस वजह से लालू यादव को नहीं मिल पाई जमानत 1

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री पूर्व केंद्रीय मंत्री लालू प्रसाद यादव चारा घोटाला मामले में झारखंड की राजधानी रांची की जेल में सजा काट रहे हैं लालू प्रसाद यादव के वकील की तरफ से उनकी जमानत के लिए अर्जी दाखिल की गई थी लेकिन उन्हें 9 नवंबर को जमानत नहीं मिल पाई थी इसे लेकर सीबीआई ने मंगलवार को हाईकोर्ट में अपना जवाब दाखिल किया है जिसमें लालू प्रसाद यादव को जमानत नहीं मिलने का कारण बताया गया है

Also Read: तेजस्वी की CM नीतीश कुमार को दोटूक,वादे के मुताबिक 19 लाख रोजगार दे नहीं तो जनआंदोलन

हाई कोर्ट में सीबीआई के द्वारा दाखिल किए गए जवाब में कहा गया है कि लालू यादव ने दुमका कोषागार मामले में अभी तक अपनी आधी सजा नहीं काटी है साथ ही सीबीआई की तरफ से यह भी कहा गया कि सीआरपीसी की धारा 427 के तहत भी कई वजह से वे जमानत पाने के हकदार फिलहाल नहीं है. बता दे कि लालू प्रसाद यादव की तरफ से दुमका कोषागार मामले में आधी सजा काटने और कई तरह की बीमारियों का हवाला देते हुए जमानत के लिए अर्जी दाखिल की गई थी लेकिन उसे नामंजूर कर दिया गया लालू यादव को अगर इस मामले में जमानत मिलती है तभी जेल से बाहर निकल जाएंगे